Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsTribute Event for Labor Leader S K Bakshi on 4th Death Anniversary
मजदूर नेता का. एसके बक्शी की पुण्यतिथि पर आएंगी वृंदा करात
चासनाला प्रतिनिधिचासनाला प्रतिनिधि मजदूर नेता का. एसके बक्शी की चतुर्थ पुण्यतिथि पर 18 अप्रैल को चासनााला बीसीकेयू कार्यालय में श्रद्धांजलि सह संकल्प
Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 14 April 2025 05:11 AM

चासनाला। मजदूर नेता का. एसके बक्शी की चतुर्थ पुण्यतिथि पर 18 अप्रैल को चासनााला बीसीकेयू कार्यालय में श्रद्धांजलि सह संकल्प सभा आयोजित की जायेगी। जिसको लेकर सीपीआइ(एम) व बीसीकेयू तैयारियों में जुट गई है। सीपीआई(एम) के जिला सचिव सह मंडल सदस्य सुंदरलाल महतो ने कहा कि श्रद्धांजलि में मुख्य वक्ता के रूप में सीपीआई(एम) के झारखंड प्रभारी सह पूर्व सांसद का. वृंदा करात मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।