एसएसएलएनटी कॉलेज में मनाया गया वीर बाल दिवस
धनबाद में एसएसएलएनटी कॉलेज में वीर बाल दिवस मनाया गया। प्राचार्य डॉ. शर्मिला रानी की अगुवाई में आयोजित कार्यक्रम में प्रो. मनमीत कौर ने गुरु गोविंद सिंह के चार पुत्रों की शौर्य गाथा का उल्लेख किया। इस...

धनबाद, प्रमुख संवाददाता एसएसएलएनटी कॉलेज के सभागार में शुक्रवार को प्राचार्य डॉ. शर्मिला रानी के नेतृत्व में वीर बाल दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डिपार्टमेंट ऑफ़ कॉमर्स से प्रो. मनमीत कौर ने इस कार्यक्रम के उद्देश्य से सभी को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि 21 से 27 दिसंबर तक सात दिनों में गुरु गोविंद सिंह ने अपने चार पुत्रों और माता को देश और धर्म के लिए समर्पित कर दिया था। यह दिवस देश के वीर व साहसी इतिहास को सच्ची श्रंद्धाजलि है।
विश्व इतिहास में बाल्यावस्था में शौर्य, साहस और दृढ़ता की ऐसी अद्वितीय अमर वीरगाथा कहीं और देखने को नहीं मिलती, जिसमें 6 और 8 वर्ष की आयु में छोटे साहिबजादों ने धर्म की रक्षा के लिए स्वयं को शहीद कर दिया। धर्म त्याग करने पर सबकुछ दिए जाने का प्रलोभन या इसे नहीं मानने पर अमानवीय यातनाएं झेलते हुए मृत्यु के विकल्प के रूप में से छोटे साहिबजादों ने शहीद हो जाने का संकल्प लिया। कॉलेज की छात्रा राज प्रिया सिंह ने कविता पाठ कर वीर बाल दिवस का संदेश दिया। मौके पर प्रोफेसर इंचार्ज सुमिता तिवारी, एनएसएस को-ऑर्डिनेटर डॉ. मोनालिसा साहा उपस्थित थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।