दुगोला चैता का आयोजन
चौरा गांव में योगीवीर बाबा महोत्सव के अवसर पर चैता दुगोला कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व विधायक भानू प्रताप शाही ने किया। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम गांव की संस्कृति को जीवित रखने में मदद करता है।...

केतार, प्रतिनिधि। प्रखंड के चौरा गांव में योगीवीर बाबा महोत्सव के अवसर पर गुरुवार की रात आयोजित चैता दुगोला कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व विधायक भानू प्रताप शाही ने फीता काट कर किया। मौके पर गुड्डू हलचल और अमर अकेला के बीच दोगोला मुकाबला शुरू हुआ। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक भानू प्रताप शाही ने कहा कि चैता दुगोला कार्यक्रम का आयोजन होने से हमारी सांस्कृतिक प संस्कार जीवित रहेगा। चैता दुगोला कार्यक्रम गांव की संस्कृति से जुड़ी परंपरा को जागृत करता है। चैत्र माह में वर्षों से चैता दुगोला गए जाते रहे हैं। उसमें पारंपरिक संगीत की झलक मिलती है। आज के समय में चैता दोगोला भी आधुनिक तरिके से गाये जाने लगें हैं। अब पारंपरिक गीतों की जगह अश्लीलता भरे फूहड़ गाने गाए जाने से हमारी संस्कृति को नुकसान हो रहा है। उससे बचाने की जरुरत है। गांवों की पुरानी ग्रामीण सभ्यता को बचाए रखने कि जिम्मेवारी हम सभी लोगों की है। निर्णायक मंडली के द्वारा गुड्डू हलचल को विजेता घोषित किया गया। उक्त अवसर पर भाजपा नेता दयानंद भगत, पंकज सिंह, नीरज सिंह, धीरज सिंह, राजू सिंह, कन्हाई प्रसाद, मुखिया मूंगा साह, मनोरंजन गुप्ता, अनिल पासवान, रविंद्र सोनी, कांडी जिला पार्षद प्रतिनिधि दिनेश कुमार, सौरभ सिंह , मनोज कुमार, राजू यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।