Motorcycle Accident Injures Family in Garhwa Child and Parents Hospitalized दुर्घटना में पति-पत्नी और बेटा घायल, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsMotorcycle Accident Injures Family in Garhwa Child and Parents Hospitalized

दुर्घटना में पति-पत्नी और बेटा घायल

गढ़वा के मझिआंव थाना क्षेत्र में सोनपुरवा गांव के पास एक मोटरसाइकिल और टेम्पो की टक्कर में एक बच्चा और उसके माता-पिता घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर किया गया है। घटना के...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाFri, 11 April 2025 02:51 AM
share Share
Follow Us on
दुर्घटना में पति-पत्नी और बेटा घायल

गढ़वा। मझिआंव थानांतर्गत सोनपुरवा गांव के पास मोटरसाइकिल व टेम्पो के टक्कर में मोटरसाइकिल पर सवार बच्चा सहित पति-पत्नी घायल हो गये। घायलों में मझिआंव थाना क्षेत्र के देवनकारा गांव निवासी स्वर्गीय सुनील यादव का पुत्र निरंजन यादव, उसकी पत्नी रीना देवी व उसका डेढ़ साल का बेटा शिवांश कुमार यादव शामिल हैं। सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना के संबंध में रीना ने बताया कि वह अपने घर से मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने पति निरंजन यादव के साथ किसी काम से मझिआंव आई हुई थी। वापस घर लौटने के क्रम में सोनपुरवा गांव के पास टेम्पो ने उसकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दिया। उससे वह घायल हो गए। घटना के बाद आसपास के लोगों के सहयोग से सभी को मझिआंव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने निरंजन यादव को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। उसके बाद उसे लाकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।