पिछली में आयोजित होगा साहित्य व बहुभाषी कवि सम्मेलन
पोटका के माटकू पंचायत में 27 अप्रैल को झारखंड साहित्य संस्कृति परिषद और गाजुड़ संस्था द्वारा साहित्य व बहुभाषी कवि सम्मेलन आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में साहित्य चर्चा, सामाजिक दायित्व निभाने वाले...
पोटका। प्रखंड के माटकू पंचायत अंतर्गत पिछली गाँव में झारखंड साहित्य संस्कृति परिषद और गाजुड़ संस्था के संयुक्त तत्वावधान में साहित्य व बहुभाषी कवि सम्मेलन का आयोजन 27 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा।इस अवसर पर साहित्य चर्चा, सामाजिक दायित्व निभा रहे व्यक्तियों को सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम में बहुभाषी साहित्य पत्रिका झारखंड प्रभा के अगले अंक का प्रकाशन पर चर्चा भी किया जाएगा । कार्यक्रम को अंतिम रूप साहित्यकार सुनील कुमार डे की अध्यक्षता में आयोजित एक बैठक में पिछली गांव में दिया गया। सेवानिवृत्त उपरांत क्षेत्र के भारतीय जीवन बीमा निगम के पदाधिकारी जन्मेजय सरदार को भी सम्मानित किया जाएगा।बैठक में विकास कुमार भकत,कृष्ण पद मंडल,राजकुमार साहू, स्वपन मंडल सहित अन्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।