Man Arrested for Attacking Disabled Individual in Chakulia दिव्यांग के साथ मारपीट के आरोपी को जेल, Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsMan Arrested for Attacking Disabled Individual in Chakulia

दिव्यांग के साथ मारपीट के आरोपी को जेल

चाकुलिया में मिठू मल्लिक ने दिव्यांग जितेंद्र सिंह पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना 20 अप्रैल को पुराना कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय परिसर में हुई थी। जितेंद्र ने पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाWed, 23 April 2025 06:19 AM
share Share
Follow Us on
दिव्यांग के साथ मारपीट के आरोपी को जेल

चाकुलिया। चाकुलिया नगर पंचायत के नया बाजार स्थित पुराना कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय परिसर में विगत 20 अप्रैल को स्वर्णरेखा कॉलोनी निवासी मिठू मल्लिक उर्फ अमित मल्लिक ने नागानल कॉलोनी निवासी दिव्यांग जितेंद्र सिंह को हमला कर घायल कर दिया था। जितेंद्र सिंह ने इसको लेकर थाना में शिकायत दर्ज की थी। मंगलवार को कांड संख्या 25/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने मंगलवार को मिठू मल्लिक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जानकारी के मुताबिक दिव्यांग जितेंद्र सिंह पुराना कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय परिसर में गाय चराने गए थे। उसी दौरान मिठू मल्लिक ने जितेंद्र सिंह पर हमला कर दिया। इससे जितेन्द्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।