बसिया में बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी,केस दर्ज
बसिया।विद्युत अवर प्रमंडल कामडारा के सहायक अभियंता धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में ममरला, नारेकेला, ओकबा और चिंतामनकुरा में बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी

बसिया। विद्युत अवर प्रमंडल कामडारा के सहायक अभियंता धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में ममरला, नारेकेला, ओकबा और चिंतामनकुरा में बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान ममरला और ओकबा के कई निवासियों पर बिजली चोरी का मामला दर्ज किया गया।आरोपियों में जकरियस बा, यशवंत कुमार सिंह, गाब्रियल बाखला, शिव शंभू बड़ाईक, एतवा कुजूर, शिव साहू और रमेश उरांव शामिल हैं। बसिया थाना में इनके खिलाफ विद्युत चोरी अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।छापेमारी से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। अभियान में तकनीकी सहायक लक्ष्मण साहू, मुसेबियुस कुल्लू,गंगा ओहदार सहित संवेदक कर्मी शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।