ITDA Director Reviews Development Projects in Bishunpur Block Gumela परियोजना निदेशक ने विशुनपुर का दौरान विकास योजनाओं का किया औचक निरीक्षण, Ghumla Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsITDA Director Reviews Development Projects in Bishunpur Block Gumela

परियोजना निदेशक ने विशुनपुर का दौरान विकास योजनाओं का किया औचक निरीक्षण

गुमला संवाददाता परियोजना निदेशक ने विशुनपुर का दौरान विकास योजनाओं का किया औचक निरीक्षणपरियोजना निदेशक ने विशुनपुर का दौरान विकास योजनाओं का किया औचक

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाFri, 7 March 2025 12:36 AM
share Share
Follow Us on
परियोजना निदेशक ने विशुनपुर का दौरान विकास योजनाओं का किया औचक निरीक्षण

गुमला संवाददाता। परियोजना निदेशक आईटीडीए रीना हांसदा ने गुरूवार को जिले के विशुनपुर प्रखंड का दौरा कर विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री जन-मन योजनाओं के तहत चल रही परियोजनाओं की जमीनी हकीकत का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन, वन अधिकार अधिनियम की समीक्षा की। उन्होंने चिरोडीह पंचायत के जवाडीह गांव का दौरा कर जल जीवन मिशन की प्रगति का जायजा लिया और डाकिया योजना के तहत घर-घर राशन वितरण की स्थिति का निरीक्षण किया। इसके अलावे उन्होंने विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह (पीवीटीजी) मोबाइल मेडिकल यूनिट और नवीन आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य का भी अवलोकन किया। दौरे के दौरान वे इमली प्रसंस्करण केंद्र भी गईं। जहां मशीनों की स्थापना की जा रही है। उन्होंने बताया कि अगले एक सप्ताह में महिलाओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ होगा। जिससे वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकेंगी। परियोजना निदेशक ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी योजनाओं को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण किया जाए और जनता को अधिकतम लाभ सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने स्थानीय समुदाय के साथ संवाद कर योजनाओं के प्रभाव की समीक्षा की और सरकार की इस प्रतिबद्धता को दोहराया कि विकास योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंचे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।