Blood Donation Camp in Giridih DC Appeals for Lifesaving Contributions डीसी, एसडीएम सहित 34 ने किया रक्तदान, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsBlood Donation Camp in Giridih DC Appeals for Lifesaving Contributions

डीसी, एसडीएम सहित 34 ने किया रक्तदान

गिरिडीह में समाहरणालय परिसर में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और 34 अधिकारियों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। उन्होंने रक्तदान को मानवता की सेवा बताते हुए आमजनों से अपील की कि हर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहWed, 23 April 2025 06:10 AM
share Share
Follow Us on
डीसी, एसडीएम सहित 34 ने किया रक्तदान

गिरिडीह, प्रतिनिधि। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से समाहरणालय परिसर में लगे शिविर में डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, सदर एसडीएम श्रीकांत यशवंत विस्पुते सहित 34 अधिकारियों और कर्मियों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। मौके पर डीसी ने आमजनों से रक्तदान की अपील करते हुए कहा कि रक्तदान से न केवल राष्ट्रीय आवश्यकता पूरी होती है, बल्कि यह समाज एवं मानवता के प्रति एक बड़ी सेवा भी है। कहा कि रक्त से कई जिंदगियों को बचाई जा सकती है। उन्होंने मौके पर रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया। कहा कि दुर्घटना से घायल या बीमारी की वजह से रक्त की कमी से जूझ रहे व्यक्ति को, रक्त मिलने से उस व्यक्ति का जीवन बच सकता है। उन्होंने सभी से रक्तदान करने की अपील की और अन्य लोगों को भी प्रेरित करने को कहा। कहा कि हर स्वस्थ व्यक्ति को प्रत्येक तीन माह में रक्तदान करना चाहिए। जिले में खून की कमी से किसी की मौत न हो। जिला प्रशासन इस दिशा में निरंतर कार्य कर रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।