NCC Classes Start at RK Women s College in Giridih Empowering Female Students आर के महिला कॉलेज में एनसीसी की कक्षाएं शुरू, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsNCC Classes Start at RK Women s College in Giridih Empowering Female Students

आर के महिला कॉलेज में एनसीसी की कक्षाएं शुरू

गिरिडीह के आर के महिला कॉलेज में बुधवार से एनसीसी की कक्षाएं शुरू हुईं। यह कॉलेज में एनसीसी की शुरुआत का पहला अवसर है। चार साल की मेहनत के बाद यह सपना साकार हुआ है। पहले दिन 57 कैडेट्स ने नामांकन लिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहThu, 17 April 2025 05:01 AM
share Share
Follow Us on
आर के महिला कॉलेज में एनसीसी की कक्षाएं शुरू

गिरिडीह, प्रतिनिधि। श्री आर के महिला कॉलेज में बुधवार से एनसीसी की कक्षाएं शुरु हो गई। पहली बार आर के महिला कॉलेज में एनसीसी की पढ़ाई शुरू हुई है। महिला कॉलेज में एनसीसी शुरु कराने के लिए पिछले चार साल से प्रयास चल रहा था। एनसीसी की पढ़ाई शुरु होते ही कॉलेज में पढ़नेवाले छात्राओं का सपना साकार हो गया। बुधवार का एनसीसी के पहले दिन 22 बटालियन हजारीबाग के पीआई स्टॉफ हवलदार रमेश कुमार ने छात्राओं को ड्रिल एवं आर्मी में प्रवेश कैसे लिया जाए इस पर प्रशिक्षण दिया। केयर टेकर ऑफिसर पूनम प्रभा मुंडू ने स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर कक्षा लिया। बताया गया कि प्रथम वर्ष में 57 कैडेट्स का नामांकन लिया गया है। कक्षा के उपरांत सभी उपस्थित कैडेट्स को अल्पाहार भी दिया गया। कॉलेज की प्राचार्य डॉ. मधुश्री सेन सान्याल ने एनसीसी की कक्षाएं शुरू होने पर छात्राओं को बधाई दी और उन्हें प्रोत्साहित किया। कहा कि एनसीसी अनुशासन एवं एकता बनाए रखने में यह कारगर सिद्ध होगा। कक्षा के सफल संचालन में पीटीआई पूनम कुमारी, महेंद्र कुमार, चिंता देवी एवं प्रतिमा देवी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।