सास-ससुर पर मारपीट कर ससुराल से निकाल देने का आरोप
बेंगाबाद की विवाहिता ममता मरांडी ने अपने सास-ससुर पर मारपीट और घर से बाहर निकालने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने अपने पति के साथ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। एक साल पहले लव मैरेज के बाद से वह मानसिक...

बेंगाबाद, प्रतिनिधि। विवाहिता ममता मरांडी ने सास-ससुर पर मारपीट करने और घर से बाहर निकाल देने का कथित रुप से आरोप लगाया है। इस सिलसिले में पीड़िता व उनके पति बिनोद हेम्ब्रम ने बेंगाबाद थाना में आवेदन देकर पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है। यह मामला बेंगाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बदवारा से जुड़ा हुआ है। थाना में दिए गए आवेदन में उल्लेख किया गया है कि वह बेंगाबाद के फुटकाटांड़ की रहनेवाली है। एक वर्ष पहले बदवारा के बिनोद हेम्ब्रम के साथ उसका लव मैरेज हुआ था। वह पति के साथ ससुराल में रह रही थी। इस बीच वह गर्भवती भी हुई। कहा कि लव मैरेज के बाद सास-ससुर उसे मानसिक ऱूप से प्रताड़ित करने लगे। फिर भी वह ससुराल में रह रही थी। पीड़िता ने रविवार को सास-ससुर पर मारपीट करने और ससुराल से निकाल देने का आरोप लगाया है। कहा कि मारपीट की घटना के बाद से उसके पेट में काफी तकलीफ हो रही है। बेंगाबाद के सामुदायिक अस्पताल में उसका प्राथमिक उपचार कराया गया। उपचार कराने के बाद ससुराल छोड़कर पीड़िता अपने पति के साथ मायके में रहने की बात कही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।