Arrest of Development Mahajan in Hazaribagh Assault Case Co-accused Escapes मारपीट मामले में पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, दूसरा थाने से हो गया फरार, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsArrest of Development Mahajan in Hazaribagh Assault Case Co-accused Escapes

मारपीट मामले में पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, दूसरा थाने से हो गया फरार

हजारीबाग के बड़ा बाजार ओपी क्षेत्र में पुलिस ने मारपीट के मामले में विकास महाजन को गिरफ्तार किया है। निरंजन महाजन ने इसके खिलाफ मामला दर्ज कराया था। घटना छह महीने पहले की है। विकास के भाई, उत्कर्ष...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागMon, 19 May 2025 08:17 PM
share Share
Follow Us on
मारपीट मामले में पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, दूसरा थाने से हो गया फरार

हजारीबाग, प्रतिनिधि। बड़ा बाजार ओपी क्षेत्र से पुलिस में मारपीट के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। वहीं एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा। गिरफ्तार आरोपी की पहचान बड़ा बाजार निवासी विकास महाजन पिता स्व वीरेंद्र लाल गुप्ता के रूप में हुई है। मारपीट करने को लेकर वादी निरंजन महाजन ने बड़ा बाजार आप में आवेदन देकर कांड संख्या 408/24 दर्ज कराया था। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बताया गया है कि करीब 6 महीने पूर्व एक ही घर के निरंजन महाजन और विकास महाजन एवं वैगरह में किसी बात को लेकर मारपीट की घटना हुई थी।

इसी मारपीट की घटना के बाद निरंजन महाजन में थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया था। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस अनुसंधान में यह घटना को सत्य पाया गया और विकास महाजन एवं अन्य लोग को पुलिस अभियुक्त बनाकर खोजबीन में जुट गई थी। इसी दौरान पुलिस ने सोमवार को विकास महाजन और भाई उत्कर्ष महाजन को पकड़कर थाने ले आई। इसके बाद उत्कर्ष महाजन ने बोला कि घर को बंद करके आते हैं। थाने के पुलिस ने बोला कि हम लोग साथ चलते हैं पर उसने कहा कि वह तुरंत आ जायेगा बोलकर स्कूटी स्टार्ट करके थाने से फरार हो गया। कुछ देर होने पर जब वह वापस नहीं आया तो पुलिस ने उसके मोबाइल पर फोन लगाया तो मोबाइल स्विच ऑफ बताया और वह फरार हो चुका था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।