घोड़ाबांधा पंचायत भवन में अंबेडकर जयंती आयोजित
जमशेदपुर में गुड्डू हैदर के नेतृत्व में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लोगों ने अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी। अधिवक्ता ने बताया कि अंबेडकर ने भारतीय समाज में समानता की लड़ाई...
जमशेदपुर। उतरी घोड़ाबांधा ग्राम पंचायत भवन में सोमवार को अधिवक्ता सह बाल कल्याण समिति के सदस्य गुड्डू हैदर के नेतृत्व में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती का आयोजन किया गया इस दौरान लोगों ने संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को श्रद्धा अंजलि अर्पित की। अधिवक्ता ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर भारतीय समाज के एक महान चिंतक, संविधान निर्माता और जन जन के लोकप्रिय नेता थे, जिन्होंने जीवनभर समाज से छुआछूत और जातिवादी मतभेदों को मिटाते हुए सभी के लिए समान अधिकारों की पैरवी की। उन्होंने न केवल भारतीय संविधान को आकार दिया, बल्कि समाज में व्याप्त असमानता और अन्याय के खिलाफ भी सदैव प्रखरता से आवाज उठाई। उनके संघर्षसील जीवन और विचार सभी को प्रेरित करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।