Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsJD U Leaders Express Anger Over Lack of Drinking Water Connections in Burmamines
सिदो-कान्हो एवं विनोबा बस्ती में पेयजल कनेक्शन नहीं मिलने पर जेडीयू नेताओं ने जताई नाराजगी
बर्मामाइंस के सिदो-कान्हो और विनोबा बस्ती में पेयजल कनेक्शन न मिलने को लेकर जनता दल यूनाइटेड के नेताओं ने नाराजगी जताई है। विधायक सरयू राय ने एक वर्ष पहले कनेक्शन देने की अनुशंसा की थी, लेकिन अब तक...
Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 19 April 2025 12:45 PM

बर्मामाइंस के सिदो-कान्हो एवं विनोबा बस्ती में पेयजल कनेक्शन नहीं मिलने को लेकर जनता दल यूनाइटेड के नेताओं ने नाराजगी जताई है। बर्मामाइंस मंडल अध्यक्ष बबलू कुमार और जिला उपाध्यक्ष दुर्गा राव ने बयान जारी कर बताया कि एक वर्ष पहले विधायक सरयू राय की ओर से टाटा स्टील यूएआईएसएल के प्रबंध निदेशक को पत्र लिखकर कनेक्शन देने की अनुशंसा की गई थी। अबतक इन क्षेत्रों में न तो कोई कार्य योजना बनाई गई और न ही कोई पेयजल कनेक्शन दिया गया है। इन इलाकों में गंभीर जल संकट उत्पन्न हो गया है, जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।