Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsLaptop Bag Stolen from Kalinga Utkal Express Passenger Nishant Kumar
उत्कल एक्सप्रेस से यात्री का लैपटॉप बैग चोरी
भुवनेश्वर से राउरकेला यात्रा कर रहे यात्री निशांत कुमार का लैपटॉप बैग चोरी हो गया। उसने राउरकेला रेल थाना में शिकायत दर्ज कराई। निशांत ने बताया कि बैग में लैपटॉप, मोबाइल फोन और अन्य महत्वपूर्ण...
Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 12 April 2025 11:10 AM

भुवनेश्वर से राउरकेला तक कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे यात्री निशांत कुमार का लैपटॉप बैग चोरी हो गया। इस मामले में निशांत ने राउरकेला रेल थाना में लिखित शिकायत की है। निशांत ने शिकायत में बताया कि वह ट्रेन नंबर 18477 कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस से राउरकेला तक यात्रा कर रहा था। शनिवार तड़के 3.30 बजे उसकी आंख खुली तब तक बैग मौजूद था पर सुबह 6.30 बजे उसने पाया कि उसका बैग गायब है। उसने तत्काल रेल मदद ऐप पर शिकायत की। निशांत के अनुसार बैग में लैपटॉप, मोबाइल फोन, डेबिट कार्ड समेत अन्य दस्तावेज मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।