सलमान गिरोह के अयान की हत्या करना चाहते थे बदमाश, गए जेल
कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर में हत्या की साजिश रचते तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपियों के पास से देसी पिस्टल, कट्टा और कारतूस बरामद हुए। ये पहले सलमान गिरोह के लिए काम...

कदमा थाना क्षेत्र स्थित शास्त्रीनगर से हत्या की साजिश रचते गिरफ्तार तीन अपराधियों को पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया। आरोपियों में शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 2 निवासी मोहम्मद इरफान, सैफ अली खान और अफसर खान शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से एक देसी पिस्टल, देसी कट्टा और चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ युवक हरदेव बाड़ी मैदान में हथियारों के साथ जमा हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने छापेमारी की। पुलिस को देखते ही कुछ युवक वहां से फरार हो गए, लेकिन तीन को खदेड़कर पकड़ लिया गया। पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि ये सभी हत्या की साजिश रचने के लिए जुटे थे।
गिरफ्तार अपराधी पहले सलमान गिरोह के लिए काम करते थे, लेकिन अब तौकिर खान उर्फ गोरा के गैंग से जुड़े थे। कुछ दिन पहले सलमान गिरोह और गोरा गैंग के सदस्यों के बीच झड़प हुई थी। इसी रंजिश के चलते मोहम्मद इरफान अपने साथियों के साथ मिलकर सलमान गिरोह के अयान की हत्या की योजना बना रहा था। हालांकि, पुलिस की सतर्कता के कारण वे अपनी साजिश को अंजाम देने से पहले ही गिरफ्तार कर लिए गए।
सलमान और लाल बाबू गैंग के बीच लंबे समय से आपसी रंजिश चल रही है। पहले दोनों एक साथ मिलकर गैंग का संचालन करते थे। बाद में लाल बाबू, सलमान से अलग होकर तौकिर खान उर्फ गोरा के साथ मिल गया और नया गैंग बना लिया। कुछ समय पहले सलमान के घर के बाहर फायरिंग हुई थी, जिसमें गोरा गैंग का नाम सामने आया था। इसी विवाद के चलते हत्या की साजिश रची जा रही थी। एसएसपी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के आधार पर गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।