Tragic Road Accident in Govindpur 22-Year-Old Dies Two Friends Injured घोड़ाबांधा में बोरिंग वाहन से टकराई बाइक, एक की मौत, 2 गंभीर, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsTragic Road Accident in Govindpur 22-Year-Old Dies Two Friends Injured

घोड़ाबांधा में बोरिंग वाहन से टकराई बाइक, एक की मौत, 2 गंभीर

गोविंदपुर थाना क्षेत्र के घोड़ाबांधा न्यू रोड पर एक सड़क हादसे में 22 वर्षीय सुमित कुमार यादव की मौत हो गई। उसके दो दोस्त आदित्य कुमार ठाकुर और आदित्य कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरTue, 20 May 2025 05:31 PM
share Share
Follow Us on
घोड़ाबांधा में बोरिंग वाहन से टकराई बाइक, एक की मौत, 2 गंभीर

गोविंदपुर थाना क्षेत्र के घोड़ाबांधा न्यू रोड पर सोमवार शाम सड़क हादसे में 22 वर्षीय सुमित कुमार यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दो दोस्त आदित्य कुमार ठाकुर और आदित्य कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को टाटा मोटर्स अस्पताल पहुंचाया गया, जहां जांच के बाद सुमित को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, आदित्य ठाकुर और आदित्य सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे की खबर मिलते ही सुमित की बहन अस्पताल पहुंची, जहां वह बेहोश हो गई। सुमित जुगसलाई की एक कंपनी में काम करता था, जबकि आदित्य ठाकुर और आदित्य सिंह सरजामदा के निधिर टोला के निवासी हैं और पढ़ाई कर रहे हैं।

आदित्य ठाकुर ने इस वर्ष मैट्रिक परीक्षा दी है। बर्थडे पार्टी मनाकर लौट रहे थे सभी आदित्य ठाकुर ने बताया कि सोमवार को आदित्य सिंह का जन्मदिन था, जिसके लिए वे लोग पार्टी मनाने गए थे। सुमित की बाइक पर तीनों घोड़ाबांधा न्यू रोड पहुंचे थे, जहां फोटो खिंचवाने और पार्टी मनाने के बाद वे वापस लौट रहे थे। सुमित बाइक चला रहा था और दोनों दोस्त पीछे बैठे थे। रास्ते में ओवरटेक करते समय एक अज्ञात भारी वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सीधे वाहन के नीचे आ गई। सुमित की मौके पर ही मौत हो गई। सुमित का शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।