Uncontrolled Trailer Crashes into House and Cow Shed in Kamaliya Village Dhanbad बेकाबू ट्रेलर की चपेट में आकर घर व गौशाला ध्वस्त , Jamtara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsUncontrolled Trailer Crashes into House and Cow Shed in Kamaliya Village Dhanbad

बेकाबू ट्रेलर की चपेट में आकर घर व गौशाला ध्वस्त

दुमका-आसनसोल मुख्य सड़क पर कमलिया गांव में एक बेकाबू ट्रेलर ने रात 10 बजे एक घर और गौशाला में टक्कर मार दी। इस हादसे में घर की दीवार और छत ध्वस्त हो गई, जबकि गौशाला भी नष्ट हो गई। ट्रेलर चालक घटनास्थल...

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाTue, 22 April 2025 03:40 AM
share Share
Follow Us on
बेकाबू ट्रेलर की चपेट में आकर घर व गौशाला ध्वस्त

कुंडहित, प्रतिनिधि। दुमका-आसनसोल मुख्य सड़क पर रविवार की रात करीब 10:00 बजे थाना क्षेत्र के कमलिया गांव में बेकाबू ट्रेलर ने एक घर और एक गौशाला में टक्कर मार दी। इस हादसे में घर की दीवार एवं छत ध्वस्त हो गई। वही घर से सटे गौशाला भी ध्वस्त हो गया। इस दौरान गौशाला में मौजूद दो बैल और तीन गाय भी जख्मी हो गई। इस दुर्घटना के बाद ट्रेलर चालक घटनास्थल से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार दुर्घटना में ध्वस्त घर सुखदेव खां का है। जबकि गौशाला निर्मल बाउरी का है। पीड़ित गृहस्वामी ने बताया कि ट्रेलर वाहन संख्या डब्लूबी 23 जी 1547 दुमका की ओर से आ रही थी। इस दौरान कमलिया गांव में अनियंत्रित होकर ट्रेलर ने एक घर एवं एक गौशाला को ध्वस्त कर दिया। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर कुंडहित पुलिस ने घटना की जानकारी ली। इधर दोनों परिवारो द्वारा मुआवजे की मांग की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।