Workshop on Tuberculosis Prevention Held in Jamtara यक्ष्मा बीमारी के रोकथाम के लिए प्रशिक्षण का आयोजन, Jamtara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsWorkshop on Tuberculosis Prevention Held in Jamtara

यक्ष्मा बीमारी के रोकथाम के लिए प्रशिक्षण का आयोजन

जामताड़ा में यक्ष्मा बीमारी की रोकथाम के लिए सिविल सर्जन कार्यालय में कार्यशाला का आयोजन किया गया। सिविल सर्जन डॉ आनंद मोहन सोरेन ने बताया कि 2025 तक भारत से यक्ष्मा खत्म करने के लिए लगातार कार्यक्रम...

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाTue, 22 April 2025 03:41 AM
share Share
Follow Us on
यक्ष्मा बीमारी के रोकथाम के लिए प्रशिक्षण का आयोजन

जामताड़ा, प्रतिनिधि। यक्ष्मा बीमारी के रोकथाम को लेकर सिविल सर्जन कार्यालय में एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ आनंद मोहन सोरेन व जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ डीसी मुंशी उपस्थित थे। मौके पर सिविल सर्जन ने कहा कि यक्ष्मा बीमारी के रोकथाम को लेकर सरकार द्वारा लगातार कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। ताकि 2025 तक इस बीमारी को भारत से खत्म किया जा सकें। इसलिए आप लोग बेहतर ढंग से प्रशिक्षण प्राप्त करें। मौके पर डॉ डीसी मुंशी ने कहा कि सरकार अब वैसे लोगों की जांच करना चाहती है, जो यक्ष्मा बीमारी के मरीज के संपर्क में रहते हैं। कहा कि सरकार का मानना है कि इस बीमारी के पीड़ित मरीज के साथ रहने वाले को भी यह बीमारी हो सकती है। इसलिए वैसे लोगों को चिन्हित कर उसकी जांच करने का निर्देश दिया गया है और इसी को लेकर विभाग के कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश और प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ताकि वह क्षेत्र में बेहतर ढंग से कम करें और अधिक से अधिक लोगों की जांच हो सके। इस दौरान कैसे लोगों की जांच करनी है। इसके बारे में भी जानकारी दी गई। मौके पर डॉ अरूप सेलवन,गौरव कुमार, संजीत,पवन,फिरोज,आशीष चौबे,मोहसिन अलाम,मोहिनी मुर्मू,निधि,सरिता सहित अन्य लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।