10 दिनी संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर चौथे दिन एनसीसी कैडेटों ने किया योगाभ्यास
कोडरमा के राजकीय पॉलिटेक्निक में 720 एनसीसी कैडेट्स के लिए 10 दिनी संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का चौथा दिन जारी रहा। योगाचार्य प्रदीप सुमन ने योगासन सिखाए और स्वस्थ रहने की सलाह दी। कमान अधिकारी...

कोडरमा, संवाददाता । राजकीय पॉलिटेक्निक कोडरमा परिसर में ग्रुप हेड क्वार्टर हजारीबाग अंतर्गत 45 झारखंड बटालियन के कमान अधिकारी विजय कुमार सेना मेडल के नेतृत्व में संचालित 10 दिनी संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन सोमवार को जारी रहा। सुबह की शुरुआत योगाचार्य प्रदीप सुमन ने योग के विभिन्न योगासन एनसीसी कैडेट्स को कराया। योग गुरु श्री सुमन ने शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए प्रतिदिन योग करने की सलाह दी। कैंप के दौरान कमान अधिकारी विजय कुमार ने कैडेट्स की समर्पण भावना और अनुशासन की सराहना की। भिन्न-भिन्न जिलों से आए 720 एनसीसी कैडेट्स विभिन्न प्रशिक्षण सत्रों में भाग लिया। मौके पर बटालियन के ट्रेनिंग जेसीओ आलोक कुमा,बटालियन के सूबेदार मेजर अरविंद कुमार, सूबेदार एएन ठाकुर,सुदीप सरकार,चंद्रहास,एनसीसी ऑफिसर एलिस मिंज, एनसीसी सहायक राम उचित कुमार, सहायक सोहित कुमार सिंह मौजूद थे। सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार के मार्गदर्शन में एनसीसी कैडेट को फर्स्ट एड और स्वास्थ्य लाभ प्रदान कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।