Three-Day Mahavir Jayanti Celebration Begins in Jhummritilaiya with Jain Saints जैन समाज का तीन दिवसीय जन्म कल्याणक महोत्सव शुरू, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsThree-Day Mahavir Jayanti Celebration Begins in Jhummritilaiya with Jain Saints

जैन समाज का तीन दिवसीय जन्म कल्याणक महोत्सव शुरू

झुमरीतिलैया में जैन संत मुनि श्री 108 विशल्य सागर जी की उपस्थिति में भगवान महावीर का जन्म कल्याणक महोत्सव शुरू हुआ। यह तीन दिवसीय कार्यक्रम है, जिसमें ध्वजारोहण, गायों को चारा खिलाना और अस्पतालों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाWed, 9 April 2025 02:23 AM
share Share
Follow Us on
जैन समाज का तीन दिवसीय जन्म कल्याणक महोत्सव शुरू

झुमरीतिलैया,निज प्रतिनिधि। जैन संत मुनि श्री 108 विशल्य सागर जी के सानिध्य में भगवान महावीर का तीन दिवसीय जन्म कल्याणक महोत्सव मंगलवार से धूमधाम के साथ शुरू हो गया। श्री दिगंबर जैन समाज झुमरी तिलैया द्वारा मंगलवार को प्रातः बड़े मंदिर जी में जन्म कल्याणक महोत्सव का ध्वजारोहण चैन्नई से आयी कोडरमा की बेटी डॉ. सरिता जैन ,डॉ. आस्था जैन परिवार ने किया। इस अवसर पर समाज के सह मंत्री राज जैन छाबड़ा,कोषाध्यक्ष सुरेन्द जैन काला, ललित जैन सेठी,कमल जैन सेठी,हनुमान जैन पाटनी ने उनका मुकुट माला पहना कर स्वागत किया। इस अवसर पर मुनि श्री ने कहा कि तीर्थंकर भगवान का जन्म कल्याणक कार्यक्रम का ध्वजारोहण बहुत ही पूण्य शाली ब्यक्ति ही कर सकता है और चैन्नई से आई डॉ. सरिता ,डॉ. आस्था जैन का पुण्य था जो अपने जन्म स्थल पर ध्वजारोहण का सौभाग्य मिला। समाज के पदाधिकारियों ने ध्वजारोहण कर्ता को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। जैन समाज के मीडिया प्रभारी नवीन जैन व राजकुमार जैन अजमेरा ने बताया कि तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत आज दिन में 3 बजे दिगंबर जैन महिला समाज के द्वारा स्थानीय गौशाला में गायों को हरा चारा ,गुड़, चोकर तरबूज एवं अपने घरों से रोटी ले जाकर खिलाया गया। जैन समाज के द्वारा गाय के चारा के लिए आर्थिक मदद भी गौशाला समिति को दी गई। महिला समाज की अध्यक्ष नीलम सेठी, मंत्री आशा गंगवाल, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र-सरिता जैन,शशि-रीता जैन,सुबोध-आशा जैन,लता जैन ने गौशाला में जाकर गौ माता के बीच आहार वितरण किया। 9 अप्रैल को विश्व शांति णमोकार महामंत्र का एक साथ एक समय में पूरे विश्व मे प्रातः 8 बजे 91 मिनट का णमोकार महामंत्र का पाठ श्री दिगम्बर जैन मंदिर में होगा, जिसका शुंभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद मोदी करेंगे। उसके बाद जैन महिला समाज द्वारा स्थानीय सभी हॉस्पिटल में वस्त्र, हॉर्लिक्स, फल, बिस्किट दवा आदि समाज के द्वारा दिया जाएगा। दिन में स्टेशन में प्यार बाटते चलो के अंतर्गत गरीबो को भोजन समाज के द्वारा कराया जाएगा। 10 अप्रैल को रथ यात्रा बैंड बाजा ताशा पार्टी के साथ विशाल रथ यात्रा भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव पर नगर भ्रमण के द्वारा निकाला जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।