राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने वीरेंद्र
बालूमाथ में मानवाधिकार एसोसिएशन की बैठक हुई, जिसमें नए अध्यक्षों का चुनाव किया गया। अध्यक्ष अरविंद सिंह की अध्यक्षता में बालूमाथ, बारियातू और हेरहंज प्रखंड के नए अध्यक्ष चुने गए। बालूमाथ प्रखंड के लिए...

बालूमाथ, प्रतिनिधि। बालूमाथ स्थित शहीद चौक के समीप मानवाधिकार एसोसिएशन का सांगठनिक विस्तार को लेकर बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद सिंह ने की। जिसमें पुराने संगठन को भंग करते हुए बालूमाथ, बारियातू व हेरहंज प्रखंड के नए अध्यक्ष चुने गए। जिसमें बालूमाथ प्रखंड अध्यक्ष के लिए बीरेंद्र प्रसाद गुप्ता उर्फ बबलू गुप्ता,हेरहंज प्रखंड अध्यक्ष शिवलाल यादव एवं बारियातू प्रखंड अध्यक्ष के रूप में संजय यादव को नेतृत्व का कार्यभार दिया गया। राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष गुड्डु वर्मा के द्वारा नवनियुक्त प्रखंड अध्यक्षों को संगठन विस्तार का निर्देश दिया गया। बैठक में मुख्य रूप से संतोष पासवान,राजेश साव,श्याम यादव,ज्ञानी पांडेय,मो जहूर,कृष्णा प्रसाद,राजेश रजक,देवेंद्र यादव, रोहित कुमार,कृष्णा कुमार,अनूज़ कुमार,संतोष सिंहा उर्फ़ गांधी,महेंद्र गुप्ता,मो एनामुल,अंकित पांडेय उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।