पोखरीखूर्द शिव स्थान के पास का सोलर जलमीनार चार माह से है खराब
बेतला पंचायत के पोखरीखूर्द गांव में हनुमान मंदिर के पास स्थित सोलर जलमीनार पिछले चार महीनों से खराब पड़ा है। सोलर प्लेट चोरी होने के बाद से यह जलमीनार उपयोग में नहीं आ रहा है, जिससे ग्रामीणों को पानी...

बेतला, प्रतिनिधि। बेतला पंचायत के ग्राम पोखरीखूर्द स्थित शिव स्थान परिसर में हनुमान मंदिर के पास लगा सोलर जलमीनार पिछले चार माह से खराब और बेकार पड़ा है। इसबारे में उस गांव के ग्राम प्रधान बीरेंद्र सिंह,बिनोद यादव,अवध सिंह,कमलेश यादव आदि ने बताया कि सोलर जलमीनार में लगे सोलर प्लेट को चार माह पूर्व अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली। तभी से उक्त जलमीनार उपयोग विहीन पड़ा है। वहीं ग्रामीणों ने उक्त सार्वजनिक जलमीनार के अबतक ठीक नहीं किए जाने से लोगों के समक्ष पानी की गंभीर समस्या उत्पन्न होने की बात बताई। ग्रामीणों का कहना है कि उक्त जलमीनार के ठीक करा दिए जाने से भीषण गर्मी के इस मौसम में न सिर्फ आसपास के ग्रामीणों को, बल्कि मार्ग से गुजरने वाले सैकड़ों राहगीरों को पानी की गंभीर समस्या से निजात मिल जाएगी। हालांकि इसबारे में ग्रामीणों ने बेकार पड़े जलमीनार को चालू कराने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लेकर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारियों से कई बार गुहार लगाने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।