भाजयुमो की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा
चंदवा में भारतीय जनता युवा मोर्चा की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में युवा नेता विनय कुमार वर्मा की अध्यक्षता में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। युवाओं ने अपनी समस्याएँ रखीं और समाधान का आश्वासन मिला।...

चंदवा, प्रतिनिधि। भारतीय जनता युवा मोर्चा की बैठक रविवार को इंदिरा गांधी चौक स्थित पथ विभाग के विश्रामागर में विनय कुमार वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से राजकुमार पाठक, श्रवण गुप्ता, आशीष सिंह और शिवकेश्वर यादव मौजूद थे। युवाओं की बैठक वर्तमान समय के ज्वलंत मुद्दों पर हुई। विभिन्न क्षेत्रों से आये युवाओं ने अपनी समस्याओं को रखा, जिसके समाधान का आश्वासन भी नेताओं के द्वारा दिया गया। अंचल और थाना संबंधित मामले भी आये। थाना संबंधित मामले पर राजकुमार पाठक के नेतृत्व में युवाओं का समूह चंदवा के इंस्पेक्टर रणधीर कुमार सिंह से मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। अगली बैठक में अंचल से सबंधित मामलों को लेकर होगी जिसकी रणनीति भी तैयार किया गया। श्री पाठक ने किसी भी जनहित की समस्या के लिए संपर्क साधने की भी बातें कही, वहीं आशीष सिंह ने कहा कि एकजुटता आवश्यक है। वर्तमान समय में विधायक और सांसद हमारे हैं हम लोगों का काम और क्षेत्र का विकास हमारी प्राथमिकता में होनी चाहिए। मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।