Accused of Murder Surrendered to Police in Pakuradia Case फरार चल रहे आरोपी ने किया थाना में सरेंडर, Pakur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsAccused of Murder Surrendered to Police in Pakuradia Case

फरार चल रहे आरोपी ने किया थाना में सरेंडर

पाकुड़िया। एसं फरार चल रहे आरोपी ने किया थाना में सरेंडर फरार चल रहे आरोपी ने किया थाना में सरेंडर फरार चल रहे आरोपी ने किया थाना में सरेंडर

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Sat, 3 May 2025 05:02 PM
share Share
Follow Us on
फरार चल रहे आरोपी ने किया थाना में सरेंडर

थाना कांड संख्या 53/24 में फरार चल रहा अप्राथमिक आरोपी सनाउल अंसारी ने थाने में आत्मसमर्पण कर दिया है। आरोपी महेशपुर थाना क्षेत्र के बलियाडंगाल गांव का रहने वाला है। ज्ञात हो कि बीते कुछ माह पूर्व पाकुड़िया थाना क्षेत्र के फुलझिंझरी गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के पीछे स्थित धान के खेत से एक युवती का शव पुलिस द्वारा बरामद किया गया था। मृतका की पहचान फुलझिंझरी निवासी 17 वर्षीय रबीना खातुन के रूप में हुई थी। परिजनों की शिकायत एवं थाने में दिए गए आवेदन के आलोक में पाकुड़िया थाने में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इस बावत थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि सरेंडर के बाद आरोपी की मेडिकल जांच कराई गई, जिसके उपरांत उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।