विश्रामपुर में कैंडल मार्च निकालकर किया गया विरोध
विश्रामपुर में बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया। मार्च की शुरुआत सोरडीहा स्थित जनता उच्च विद्यालय से हुई और यह नगर भ्रमण करते हुए पंचमुखी मंदिर...

विश्रामपुर, प्रतिनिधि। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में आक्रोशित संगठन की ओर से विश्रामपुर नगर परिषद मुख्यालय में बुधवार की शाम सात बजे कैंडल मार्च निकाला गया। शुरुआत सोरडीहा स्थित 10 2 जनता उच्च विद्यालय के खेल मैदान से हुआ। नगर भ्रमण के बाद थाना मोड़-गांधी चौक होते हुये पंचमुखी मंदिर परिसर कैंडल मार्च पहुंचा जहां सभा कर आतंकवाद विरोधी नारे लगाते हुए न्याय की मांग की गई। कैंडल मार्च में मुख्य रूप से भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी, नईमुद्दीन आंसरी, ओमप्रकाश गुप्ता, बबन राम, राजन पांडेय, पंकज कुमार लाल, संजय बैठा, विजय कुमार रवि, मनीष कुमार, सुनील कुमार चौधरी, रजनीश कुमार, इदरीश हवारी, बिहारी लाल गुप्ता, अमितेश्वर दयाल, संजय ठाकुर, राजेश मार्शल, अनुज गुप्ता, अमित सोनी, राजकुमार मेहता, शंकर केशरी, शशिकांत ठाकुर, कृष्णा केशरी, विकाश कुमार आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।