पांकी में शीघ्र खुले अग्निशमन केंद्र : विधायक
मेदिनीनगर के विधायक डॉ. कुशवाहा शशिभूषण मेहता ने पांकी में अग्निशमन केंद्र की मांग की है। उन्होंने कहा कि हाल की अग्निकांड में समय पर अग्निशामक वाहन नहीं पहुंचा, जिसके कारण नुकसान हुआ। विधायक ने सरकार...

मेदिनीनगर, संवाददाता। विधानसभा के बजट सत्र में गत 24 मार्च को आपदा प्रबंधन विभाग से पांकी में अग्निशमन केंद्र खोलने की मांग विधायक डॉ कुशवाहा शशिभूषण मेहता ने की थी। इस पर सरकार ने जवाब दिया था कि पांकी विस क्षेत्र अंतर्गत अग्निकांड होने पर मेदिनीनगर से अग्निशमन वाहन भेजकर त्वरित कार्रवाई की जाती है। इस कारण पांकी में अग्निशमन केंद्र खोलने की कोई आवश्यकता नहीं है। पांकी के विधायक डॉ. कुशवाहा शशिभूषण मेहता ने कहा कि फरवरी माह में पांकी के प्रतिष्ठित कपड़े की दुकान राजीव फैंसी मॉल में आग लगने के बाद अग्निशमन वाहन पहुंचने तक पूरी तरह जलकर राख हो गया था। विधायक ने कहा कि रविवार को मेदिनीनगर शहर थाना में लगी आग की घटना में मेदिनीनगर शहर थाना परिसर में खड़े 40 वाहन जल गए। अब सरकार से सवाल है कि जब शहर के बीचों बीच जहां अग्निशमन केंद्र स्थित है, वहां अग्निशमन वाहन पहुंचने में इतनी देर लग जाती है, तो पांकी विधानसभा क्षेत्र के सुदूर क्षेत्रों की क्या स्थिति होगी? उन्होंने कहा कि सरकार को जनहित के मुद्दों पर गंभीरता से सोचना चाहिए। जनहित के मुद्दों पर लापरवाही कहीं से भी सही नहीं है। संवेदनशील होकर पांकी में अग्निशमन केंद्र की स्थापना करने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।