हरिहरगंज के अमरूद बगान में लगी आग
हरिहरगंज प्रखंड के कारी लेबुडा गांव में अमरूद बगीचे में आग लग गई। इस घटना में लगभग चार हजार अमरूद के पेड़ जलकर नष्ट हो गए। किसान प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहे हैं। आग महुआ चुनने वालों द्वारा सूखे...

हरिहरगंज। पलामू जिले के हरिहरगंज प्रखंड के कारी लेबुडा गांव के समीप कुशवाहा ग्वाभा फॉर्म में लगे अमरूद बगीचे में आग लग गई। घटना में पांच एकड़ में लगभग चार हजार अमरूद के पेड़ जलकर नष्ट हो गए। घटना शनिवार दोपहर की है। अमरूद के पेड़ के साथ बिजली के उपकरण भी जल गए। पीड़ित किसानों ने प्रशासन से नुकसान का आकलन करवारकर मुआवजा दिलाने का मांग किया है। अगलगी की घटना किसान रामपुकार मेहता, जितेंद्र मेहता, कमलेश मेहता, कामता मेहता, डॉ सुनील मेहता के कुशवाहा ग्वाभा फार्म अमरूद बगीचे में हुई है। पीड़ित किसानों का कहना है कि महुआ चुनने वाले लोग महुआ पेड़ के सूखे पत्ते में आग लगाए थे, जो अमरूद की सूखी पत्तियां में जलते हुए। आग बगीचे में फैल गई। बगीचे में सूखी घास, अमरूद के पत्ते होने से यह आग तेजी से फैल गई। ग्रामीणों ने काफी प्रयास कर आग़ पर काबू पाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।