रामनवमी पूजा कमेटी व मुहर्रम इंतजामिया कमेटी ने किया सम्मानित
विश्रामपुर में सोमवार को महावीर मंदिर परिसर में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर श्रीरामनवमी पूजा कमेटी और मुहर्रम इंतजामिया कमेटी के सदस्यों ने गणमान्य लोगों को सम्मानित किया। मुख्य अतिथि...

विश्रामपुर, प्रतिनिधि। नगर परिषद मुख्यालय स्थित महावीर मंदिर परिसर में सोमवार को आयोजित सम्मान समारोह में श्रीरामनवमी पूजा कमेटी व मुहर्रम इंतजामिया कमेटी के सदस्यों ने बारी-बारी से गणमान्य लोगों को पगड़ी व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि प्रदेश भाजपा नेता डॉ. ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने कहा कि श्रीरामचरितमानस में वह सब कुछ है। जिससे घर- परिवार व समाज चलाने की जरूरत होती है। एसडीपीओ आलोक कुमार टूटी ने कहा कि यहां के लोगों की एकता व मिल्लत सराहनीय है। बीडीओ राजीव कुमार सिंह ने शांति व सौहार्द पूर्ण तरीके से मनाए जा रहे पर्व की सराहना की। समारोह में भाजपा नेता रामचंद्र यादव, बसपा नेता गोपाल राम, इंस्पेक्टर रामाशीष पासवान, थाना प्रभारी सौरभ चौबे, इदरीश हवारी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। मौके पर सीओ राकेश तिवारी, संजय पांडेय, संत पॉल कॉन्वेंट स्कूल के निदेशक साइमन मैथ्यू एसले, पूर्व जिला पार्षद फिरोज खान, मुहर्रम इंतजामिया कमेटी के सदर शमशेर आलम, डॉ. वीपी शुक्ला, संजय बैठा मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।