पांकी के माल में आग लगने से लाखों का नुकसान
पांकी के राजीव फैंसी मॉल में रविवार रात 11:30 बजे आग लग गई, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ। आग पहले सेकंड फ्लोर पर लगी और तेजी से पूरे मॉल में फैल गई। स्थानीय नागरिकों और फायर ब्रिगेड ने मिलकर आग पर...

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पांकी के प्रसिद्ध व्यवसायी राजीव गुप्ता के कपड़ा के प्रतिष्ठान राजीव फैंसी मॉल में रविवार की रात 11.30 बजे आग लग जाने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ। पांकी थाना प्रभारी राजेश रंजन ने बताया कि पेट्रोलिंग जवानों की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंच स्थानीय नागरिकों की मदद से आग पर काबू का प्रयास किया गया। प्रयास विफल होता देख दूरभाष के माध्यम से मेदिनीनगर फायर ब्रिगेड को सूचना दी गयी। देर रात डेढ़ बजे पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इससे पूर्व दुकान में रखे सारे सामान जलकर नष्ट हो गये। उन्होंने बताया कि सबसे पहले सेकेंड फ्लोर की दुकान में आग लगी थी। जो धीरे-धीरे पूरे मॉल में फ़ैल गई। इस संबंध में आवेदन आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।