Vasant Navratri Celebration Begins with Kalash Yatra in Rehla कलश यात्रा के साथ रेहला में वासंतिक नवरात्र महोत्सव शुरू, Palamu Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsVasant Navratri Celebration Begins with Kalash Yatra in Rehla

कलश यात्रा के साथ रेहला में वासंतिक नवरात्र महोत्सव शुरू

विश्रामपुर के रेहला स्थित सिद्धपीठ योगीवीर मंदिर में वासंतिक नवरात्र और श्रीरामचरितमानस नवाह्न परायण महायज्ञ का 19वां अधिवेशन कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ। हजारों श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा में भाग लिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूSun, 30 March 2025 12:30 AM
share Share
Follow Us on
कलश यात्रा के साथ रेहला में वासंतिक नवरात्र महोत्सव शुरू

विश्रामपुर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के रेहला स्थित सिद्धपीठ योगीवीर मंदिर परिसर में वासंतिक नवरात्र व श्रीरामचरितमानस नवाह्न परायण महायज्ञ का 19वां अधिवेशन शनिवार को को कलश यात्रा के साथ शुरू हो गया। ग्रासीम इंडस्ट्री के रेहला संस्थान के प्रमुख हितेंद्र अवस्थी बतौर मुख्य अतिथि और भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी हजारों श्रद्धालुओं के साथ कलश यात्रा में शामिल हुए। महावीरी झंडे लिए नव परिधान में श्रद्धालुओं के साथ 501 कलश माथे पर लिए महिला-पुरुष, युवक- युवतियां कलश में शामिल हुए। मातारानी के जयकारे से रेहला कलश यात्रा के दौरान गूंजता रहा। यज्ञाचार्य पंडित प्रमोद पांडेय व मंदिर के पुजारी आलोक पाठक की अगुआई में निकली कलश यात्रा शहर के स्टेशन रोड होते हुए कोयल नदी में पहुंचा जहां गंगा पूजन के बाद सभी श्रद्धालुओं ने अपने कलश में मन्त्रपूजित जल भरा और मंदिर परिसर लौटे। मुख्य यजमान सह रेलकर्मी प्रमोद मिश्रा व श्रद्धालुओं ने यज्ञशाला में कलश स्थापित किया। रविवार की सुबह अरनी मंथन के बाद महायज्ञ शुरू हुआ। छह अप्रैल को हवन के उपरांत महाप्रसाद वितरण के बाद सम्पन्न होगा।

महायज्ञ कमेटी के अध्यक्ष श्याम किशोर चंद्रवंशी ने बताया कि रविवार की शाम से वाराणसी के मानस मर्मज्ञ श्री श्री 1008 स्वामी मारुति किंकर जी महाराज का संगीतमय प्रवचन होगा। रेहला थाना प्रभारी संतोष कुमार, डॉ डीपी शुक्ला, रामचंद्र दीक्षित, डॉ बीपी शुक्ला, ग्रासीम के विकास कुमार, अनिल गिरी, प्रमोद दीक्षित, मंगल गुप्ता, अशोक तिवारी, ज्वाला गुप्ता शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।