CEO K Ravi Kumar Meets Political Parties for Election Suggestions in Ranchi राजनीतिक दल बूथवार एजेंट करें नियुक्त : के. रवि कुमार, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsCEO K Ravi Kumar Meets Political Parties for Election Suggestions in Ranchi

राजनीतिक दल बूथवार एजेंट करें नियुक्त : के. रवि कुमार

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ की बैठक, मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के सुझावों को लागू करने का काम किया जाएगा

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 27 March 2025 07:51 PM
share Share
Follow Us on
राजनीतिक दल बूथवार एजेंट करें नियुक्त : के. रवि कुमार

रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने गुरुवार को निर्वाचन संबंधी विषयों पर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ बैठक की। इसमें राजनीतिक दलों से सुझाव लिए गए। वर्तमान में कानूनी प्रावधानों के अनुसार मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के सुझावों को लागू करने का काम किया जाएगा। के. रवि कुमार ने बैठक में राजनीतिक दलों के जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे बूथ लेवल एजेंट के चुनाव संबंधी ज्ञान संवर्धन और उनके द्वारा बीएलओ के कार्य में सहयोग की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि राजनितिक दल बूथवार अपने बूथ लेवल एजेंट अवश्य नियुक्त कर लें। साथ ही चुनाव आयोग द्वारा बताए गए दिशा-निर्देशों से उन्हें ससमय अवगत भी कराते रहें।

उन्होंने कहा कि बैठक में खास तौर पर मतदान केंद्रों के रिलोकेशन को कम करते हुए इसे शून्य करने की दिशा में सुझाव प्राप्त हुए हैं। इसके साथ ही मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा ऐसे मतदाताओं का नाम नजदीकी मतदान केंद्रों की मतदाता सूची में अंकित करने का सुझाव दिया गया, जिनके नजदीक में मतदान केंद्र होते हुए भी उन्हें दूर के मतदान केंद्र पर अपने मत का प्रयोग करने के लिए जाना पड़ता है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बैठक में चुनाव और उसके बाद मतदाताओं व जमीनी स्तर पर राजनीतिक दलों के अनुभवों को भी जाना। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी और ईआरओ द्वारा भी अपने-अपने स्तर पर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ बैठक किए जा रहे हैं। इस अवसर पर संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार, सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि सहित निर्वाचन से संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।