डीएवी हेहल के विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक भ्रमण
डीएवी पब्लिक स्कूल, हेहल के 50 विद्यार्थियों ने सुधा डेयरी का शैक्षणिक भ्रमण किया। शिक्षकों के नेतृत्व में, बच्चों ने दूध प्रसंस्करण, पैकेजिंग और उत्पाद निर्माण की तकनीकी विधियां देखीं। इस यात्रा से...

रांची, विशेष संवाददाता। डीएवी पब्लिक स्कूल, हेहल के 50 विद्यार्थियों ने शिक्षण कौशल कार्यक्रम के अंतर्गत- बिहार स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड की इकाई– सुधा डेयरी (धुर्वा), का सोमवार को शैक्षणिक भ्रमण किया। इस अध्ययन यात्रा का नेतृत्व शिक्षक इंद्रजीत दत्ता व शिक्षिका नमिता सिन्हा ने किया। भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने डेयरी के कार्यप्रणाली की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने देखा कि किस प्रकार पारंपरिक गोपालन की प्रवृत्ति में कमी के बावजूद घर-घर शुद्ध दूध व उससे निर्मित अन्य उत्पादों की आपूर्ति सुनिश्चित की रही है। बच्चों ने दूध प्रसंस्करण, पैकेजिंग और विभिन्न उत्पादों के निर्माण की तकनीकी विधियां देखीं और उनकी गुणवत्ता मानकों को समझा।
इस प्रक्रिया में उन्हें यह भी जानने को मिला कि यह संस्था कई लोगों को रोजगार भी उपलब्ध करवा रही है, जिससे सामाजिक और आर्थिक स्थायित्व को बल मिलता है। स्कूल के प्राचार्य बिपिन राय ने कहा कि विद्यार्थियों को इस प्रकार की जानकारी देना वास्तव में एक प्रेरणादायी पहल है। इससे न सिर्फ उनका दृष्टिकोण व्यापक होगा, बल्कि वे उत्पादकता, रोजगार, उद्यमिता व सामाजिक उत्तरदायित्व जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं को भी समझेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।