आतंकी हमले के पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग
पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए हिन्दू पर्यटकों के परिवारों के लिए ओम शंकर गुप्ता ने केंद्र सरकार से मुआवजे की मांग की है। उन्होंने पीड़ित परिवारों के बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा और एक सदस्य...

रातू, प्रतिनिधि। पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए हिन्दू पर्यटकों के परिवारों को समाजसेवी ओम शंकर गुप्ता ने सोमवार को ई-मेल के माध्यम से केंद्र सरकार से मुआवजा देने की मांग की है। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार के बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा, एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। ओमशंकर गुप्ता ने कहा कि पाकिस्तान हमेशा आतंकियों को सीमा पार भेजकर ऐसी कायराना हरकत करता है। इसके लिए केंद्र सरकार को भारत देश से लगनेवाली पाकिस्तानी सीमा में सुरक्षा बहाल करनी चाहिए जो आधुनिक प्रणाली युक्त हों। उन्होंने भारतीय सेना को आवश्यक संसाधन प्रदान करने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।