रनिया में बजरंगबली मंदिर के प्रथम वार्षिकोत्सव पर निकाली कलश यात्रा
गड़सिदम गांव में बजरंगबली मंदिर का प्रथम वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर 131 महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। पुरोहितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पवित्र जल भरा। 12 घंटे का अखंड हरि कीर्तन...

रनिया, प्रतिनिधि। रनिया प्रखंड के गड़सिदम गांव में शुक्रवार को बजरंगबली मंदिर का प्रथम वार्षिकोत्सव पूरे हर्षोल्लास और भव्यता के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गांव की 131 महिलाओं ने भगवा परिधान में पारंपरिक कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर किशुनपुर और गड़सिदम के सीमावर्ती स्थल रानी चुआं पहुंची। यहां पुरोहित बृजेंद्र मिश्रा, धर्मदास गोस्वामी एवं चैतु दास ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश में पवित्र जल भरवाया। इसके बाद कलश यात्रा पूरे गांव का भ्रमण करते हुए पुनः मंदिर परिसर पहुंची, जहां विधिवत मंडप में कलश स्थापना की गई। इस पावन अवसर पर श्रद्धालुओं ने 12 घंटे के अखंड हरि कीर्तन का आयोजन किया, जिसके उपरांत भव्य प्रसाद वितरण किया गया। पूरे गांव में भक्तिमय माहौल बना रहा। कार्यक्रम में यजमान के रूप में हरिश्चंद्र सिंह, अमिता देवी, राजकिशोर भुइंया, सीता देवी, अजित ओहदार, रानिका देवी, वीणा देवी और जोशो देवी ने पूजा-अर्चना की।
समारोह में सीताराम नाग, छोटू साहू, शशिभूषण नाग, सीताराम सिंह, संजयनाथ सिंह, नकुल साहू, पवन दास, निरंजन सिंह, जनमजय दास, नरेंद्र नाग, नितेश भुइंया, बादल दास, हरिशंकर सिंह, हरखु ओहदार, राजकुमार साहू सहित समिति के अन्य सदस्य तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल हुए। इस भव्य आयोजन ने पूरे क्षेत्र में आस्था और उत्साह का वातावरण बना दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।