Inauguration of Solar Lift Irrigation System in Pandaria Village Torpa पंडरिया गांव में सोलर लिफ्ट एरिगेशन सिस्टम का उद्घाटन, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsInauguration of Solar Lift Irrigation System in Pandaria Village Torpa

पंडरिया गांव में सोलर लिफ्ट एरिगेशन सिस्टम का उद्घाटन

तोरपा के पंडरिया गांव में सोलर लिफ्ट एरिगेशन सिस्टम का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष मसीह गुड़िया ने किया। यह योजना 25 किसान परिवारों को नियमित सिंचाई जल प्रदान करेगी। उन्होंने किसानों की भलाई के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 17 April 2025 09:20 PM
share Share
Follow Us on
पंडरिया गांव में सोलर लिफ्ट एरिगेशन सिस्टम का उद्घाटन

तोरपा, प्रतिनिधि। तोरपा प्रखंड के पंडरिया गांव में गुरुवार को सोलर लिफ्ट एरिगेशन सिस्टम का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष मसीह गुड़िया ने फीता काटकर किया। यह योजना भारत सरकार की विशेष सहायता मद से पूरी की गई है, जिसका लाभ अब गांव के 25 किसान परिवारों को मिलेगा। उन्हें अब नियमित सिंचाई जल की सुविधा प्राप्त होगी। इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष ने कहा कि सरकार किसानों के हित में लगातार कई योजनाएं चला रही है, जिससे कृषि उत्पादन में बढ़ोत्तरी हो और किसानों को आत्मनिर्भर बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि हम किसानों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने आगे कहा कि पंडरिया गांव से बहने वाली चेंगरजोर नदी में पक्का चेक डैम का निर्माण भी जल्द कराया जाएगा, जिससे जल संचयन और सिंचाई दोनों को बढ़ावा मिलेगा। जिप अध्यक्ष मसीह गुड़िया ने नदी में हो रहे अवैध बालू खनन पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि "यदि नदी में बालू नहीं रहेगा तो जल स्रोत खत्म हो जाएंगे। इसलिए बालू का अवैध खनन हर हाल में रोका जाना चाहिए। उन्होंने प्रशासन से इस पर कार्रवाई की भी मांग की। इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान बुधवा मुंडा, मसीह भेंगरा, जीवन भेंगरा, मंगल भेंगरा, बिरसा भेंगरा समेत कई ग्रामीण मौजूद थे। ग्रामीणों ने नई सिंचाई सुविधा को लेकर खुशी जताई और धन्यवाद दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।