Police Fail to Arrest Suspects in Doranda Shooting Incident डोरंडा में गोलीबारी को अंजाम देने वाले एक को भी नहीं पकड़ सकी पुलिस, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsPolice Fail to Arrest Suspects in Doranda Shooting Incident

डोरंडा में गोलीबारी को अंजाम देने वाले एक को भी नहीं पकड़ सकी पुलिस

रांची के डोरंडा में चार दिन पहले हुई गोलीबारी में चार लोग घायल हुए थे। पुलिस ने अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है। हालांकि, सात लोगों को जेल भेजा गया है, जो गोलीबारी में शामिल होने के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 25 March 2025 10:31 PM
share Share
Follow Us on
डोरंडा में गोलीबारी को अंजाम देने वाले एक को भी नहीं पकड़ सकी पुलिस

रांची, वरीय संवाददाता। डोरंडा के बेलदार मुहल्ला में चार दिन पहले गोलीबारी में चार लोगों को घायल करने के मामले में पुलिस अब तक उन आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है, जिन्होंने गोलीबारी घटना को अंजाम दिया था। यहां तक कि पुलिस को उन अपराधियों के ठिकानों का भी पता नहीं लगा है। मामले में पुलिस वैसे सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजी है। पुलिस का कहना है कि जिन्हें जेल भेजा गया है, उन्होंने गोलीबारी की वारदात को अंजाम देने के लिए उकसाया था। डोरंडा पुलिस की ओर से जिन्हें जेल भेजा गया है, उसमें इब्राहिम खान उर्फ इबू, आजम अहमद, शबाना परवीन, मुस्कान, कंचन समेत दो अन्य शामिल हैं। बताया जा रहा है कि गोलीबारी की वारदात को मोइन खान, अज्जू खान, विक्की, रूस्तम, आरिफ, सरफराज, साहेब, फैज कुरैशी, शहनवाज कलीम, साद, अशरफ, फरमान, फैजल, बिट्टू, शाहबाज और विपूल शर्मा ने अंजाम दिया था। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अपराधियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही सभी अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होंगे।

अपराधियों के खिलाफ गोलबंद हो रहे डोरंडा के लोग

डोरंडा में अपराधियों का तांडव से स्थानीय लोग दहशत में हैं। अब सभी अपराधियों के खिलाफ गोलबंद होने लगे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस अपराधियों पर कार्रवाई नहीं कर रही है। इसकी वजह से अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है। कुख्यात अपराधी अली अपने गुर्गों के जरिय लगातार व्यवसायियों और जमीन कारोबारियों को टारगेट कर उनसे रंगदारी वसूल रहा है। स्थानीय लोग अब जल्द ही एक बैठक करेंगे। इसमें पुलिस पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया जाएगा। उनसे डोरंडा को अपराध मुक्त करने का आग्रह किया जाएगा। बता दें कि बीते शुक्रवार की शाम रंगदारी देने से इंकार करने पर डोरंडा नीम चौक के पास इमरान उर्फ इमू को अपराधियों ने रॉड से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इमू के समर्थन ने परिजन व मुहल्ले वाली रात में अपराधी अली के घर पहुंच गए। इसके बाद अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की।

डोरंडा गोलीकांड: फायरिंग के आरोपी पुलिस की गिरफ्त से है बाहर

अब तक एक भी आरोपी को नहीं पकड़ सकी पुलिस

सात को भेजा है जेल, उसमें एक भी फायरिंग के नहीं है आरोपी

डोरंडा में शुक्रवार को हुई थी गोलीबारी, चार लोग गोली लगने से हुए थे घायल

मामले में 15 नामजद आरोप है फरार

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।