40 विद्यार्थियों के बीच साइकिल का वितरण
पटना के प्रखंड कार्यालय में 'उन्नति के पहिया अभियान' के तहत 40 विद्यार्थियों को साइकिलें वितरित की गईं। उद्घाटन बीडीओ कुमार देवेश द्विवेदी ने किया। वहीं, उधवा पंचायत में तीन दिवसीय लीला संकीर्तन की...

पतना। प्रखंड कार्यालय में उन्नति के पहिया अभियान के तहत 40 विद्यार्थियों के बीच साइकिल का वितरण किया गया। उद्घाटन बीडीओ कुमार देवेश द्विवेदी ने की। इस क्रम में उत्क्रमित मध्य विद्यालय रांगा जयंती, आठगामा व अन्य स्कूल के 40 विद्यार्थियों के बीच साइकिल का वितरण किया गया। मौके पर बीआरपी नसीमुद्दीन, शिक्षकों में डेविड किस्क, मीरू सोरेन आदि थे। उधवा में तीन दिवसीय लीला संकीर्तन शुरू
उधवा।पूर्वी उधवा पंचायत के कचहरी में सार्वजनिक कीर्तन कमेटी की ओर से तीन दिवसीय 24 प्रहर व्यापी लीला संकीर्तन मंगलवार की सुबह से शुरू हुआ। कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के मायापुर से सम्पा राय,राजमहल के सखी बगीचा से रूपचांद महतो,शोभागंज से भवानी वर्मन,साहेबगंज के चानन से मिठून मंडल,मालदा से अनीता दास तथा बालुपुर से रंजीत दास ने लीला संकीर्तन प्रस्तुत किया। मंगलवार को भगवान कृष्ण की बाल लीला एवं सावित्री सत्यवान की कथा वाचन कर उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं कमिटी की ओर से श्रीकृष्ण की प्रतिमा स्थापित की गई है।मौके पर सुनील प्रमाणिक, राजेश कुमार, पप्पू यादव, सहदेव चौधरी आदि थे।
फोटो 107, लीला संकीर्तन प्रस्तुत करती कीर्तन मंडली के सदस्यगण।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।