दो दिवसीय दिव्य चेतना सत्संग को लेकर बैठक,12 से होगा शुरू
साहिबगंज में 12 और 13 अप्रैल को दिव्य चेतना सत्संग का आयोजन होगा, जिसमें ध्यान और प्रवचन के माध्यम से ज्ञान योग साधना कराई जाएगी। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को शामिल किया...

साहिबगंज। शहर के मछुआ सोसाइटी में आगामी 12 एवं 13 अप्रैल को दो दिवसीय दिव्य चेतना सत्संग आयोजित किया जायेगा। पटना के नंद आश्रम की देखरेख में इस सत्संग कार्यक्रम में ध्यान एवं प्रवचन के माध्यम से ज्ञान योग साधना कराया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बुधवार को दिव्य चेतना सत्संग परिवार की एक बैठक पुरानी साहिबगंज में अवध किशोर यादव के आवास पर हुई। सदस्यों ने निर्णय लिया कि इस बार शहर के सभी मोहल्ला में सघन प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को सत्संग में भागीदार बनाया जाएगा। बैठक में मौजूद स्थानीय उपदेशक प्रभु नाथ यादव ने बताया कि इस दो दिवसीय सत्संग कार्यक्रम में गुरु मां के सानिध्य में नंद आश्रम से आचार्य निरंजन कुमार पहुंच रहे हैं। बैठक में नीलम देवी, कश्मीरा आनंद, कंचन देवी, लता देवी, कविता देवी, पम्मी कुमारी, रिमी गुप्ता, प्रतिभा देवी, ममता देवी, कुमारी रुबी, अवध किशोर यादव, मणिकांत भूषण, मनोज शर्मा, सुधीर कुमार, योगेंद्र मंडल, राजू मोदी, शशिकांत, रोहित कुमार आदि मौजूद थे।
फोटो:114
कैप्सन: बैठक करते दिव्य चेतना सत्संग परिवार के सदस्य।
20 अप्रैल को मनेगा सरहुल महोत्सव, नई कमेटी का गठन
साहिबगंज। शहर के छोटा पंचगढ़ में बुधवार को सरहुल महोत्सव आयोजन को लेकर बैठक की गई। बालदेव उरांव के बगीचा में आयोजित बैठक की अध्यक्षता बोका मुंडा ने की। निर्णय लिया गया की इस साल का सरहूल महोत्सव 20 अप्रैल को मनाया जायेगा। कार्यक्रम स्थल का अंतिम रूप से चयन नहीं किया गया है। बैठक में महोत्सव के आयोजन को लेकर नई कमेटी का भी गठन किया गया। उसमें अध्यक्ष नेताजी उरांव, सचिव अनिल मुंडा, कोषाध्यक्ष करण उरांव, संयोजक बालदेव उरांव, संरक्षक चमरू उरांव (पाहन), घनश्याम उरांव, ओमप्रकाश रजवाड़ गदरो प्रधान आदि का बनाया गया। बैठक में रंजीत उरांव, पतलु उरांव, राहुल कुजूर, राहूल उरांव, छोटू उरांव, झोंजो उरांव, मोनू सिंह, रोतरी देवी, सोना मुनी, अभय मुंडा, रोशन उरांव, सूरज उरांव, आकाश उरांव, संजय उरांव,बबलू मुंडा, पवित्रा देवी, राजा उरांव आदि थे।
फोटो:113
कैप्सन: सरहूल मनाने को बैठक करते आदिवासी समाज के लोग।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।