Ice Cream Vendor Injured in Bike Accident in Barhet बाइक की चपेट में आने से एक घायल, Sahibganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsIce Cream Vendor Injured in Bike Accident in Barhet

बाइक की चपेट में आने से एक घायल

बरहेट के गोपलाडीह में आइसक्रीम बेच रहे युवक को बाइक के धक्के से चोट आई। हरिनंदन साह अपने ठेले के साथ जा रहे थे, तभी बाइक सवार मनोज बास्की और उसके बेटे ने ठेले में टक्कर मारी। सभी घायलों को सीएचसी में...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजThu, 24 April 2025 04:01 PM
share Share
Follow Us on
बाइक की चपेट में आने से एक घायल

बरहेट। थाना क्षेत्र के गोपलाडीह में आइसक्रीम बेच रहा युवक बाइक के धक्के से घायल हो गया। दरअसल, पचकठिया का हरिनंदन साह (42) अपने आइसक्रीम ठेला गाड़ी आइसक्रीम बेचने गोपलाडीह गांव की और जा रहा था। इसी क्रम में गोपलाडीह गांव के पास पीछे से बाइक सवार लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के बड़ा घघरी गांव के मनोज बास्की (35) एवं उसका पुत्र मनीष बास्की (11) अपने घर घघरी जा रहा थे ने आइसक्रीम के ठेला में धक्का मार दिया। जिससे आइसक्रीम बेचने वाला व बाइक सवार दोनों व्यक्ति भी घायल हो गया। तीनों घायलों को सीएचसी लाकर इलाज कराया गया। वहीं गंभीर रूप से घायल मनीष बास्की को बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।