बाइक की चपेट में आने से एक घायल
बरहेट के गोपलाडीह में आइसक्रीम बेच रहे युवक को बाइक के धक्के से चोट आई। हरिनंदन साह अपने ठेले के साथ जा रहे थे, तभी बाइक सवार मनोज बास्की और उसके बेटे ने ठेले में टक्कर मारी। सभी घायलों को सीएचसी में...
बरहेट। थाना क्षेत्र के गोपलाडीह में आइसक्रीम बेच रहा युवक बाइक के धक्के से घायल हो गया। दरअसल, पचकठिया का हरिनंदन साह (42) अपने आइसक्रीम ठेला गाड़ी आइसक्रीम बेचने गोपलाडीह गांव की और जा रहा था। इसी क्रम में गोपलाडीह गांव के पास पीछे से बाइक सवार लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के बड़ा घघरी गांव के मनोज बास्की (35) एवं उसका पुत्र मनीष बास्की (11) अपने घर घघरी जा रहा थे ने आइसक्रीम के ठेला में धक्का मार दिया। जिससे आइसक्रीम बेचने वाला व बाइक सवार दोनों व्यक्ति भी घायल हो गया। तीनों घायलों को सीएचसी लाकर इलाज कराया गया। वहीं गंभीर रूप से घायल मनीष बास्की को बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।