Massive Fire Engulfs Gautam So Mill in Rajmahal Causing Extensive Damage लकड़ी मिल में लगी आग, लाखों का सामान हुआ खाक, Sahibganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsMassive Fire Engulfs Gautam So Mill in Rajmahal Causing Extensive Damage

लकड़ी मिल में लगी आग, लाखों का सामान हुआ खाक

राजमहल के वार्ड नंबर 2 के महाजन टोली मोहल्ले में एक आरा मिल में सुबह आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल पहुंची लेकिन आग पर काबू पाना मुश्किल रहा। लगभग 6 घंटे बाद भी आग बुझ नहीं पाई। आग से लाखों...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजThu, 3 April 2025 03:27 PM
share Share
Follow Us on
लकड़ी मिल में लगी आग, लाखों का सामान हुआ खाक

राजमहल, प्रतिनिधि शहर के वार्ड नंबर 2 के महाजन टोली मोहल्ले में एक आरा मिल में गुरुवार को अहले सुबह भीषण आग लग जाने से मिल सहित मिल में रखा सारा सामान जलकर पूरी तरह खाक हो गया। मिली जानकारी के अनुसार गौतम सो मिल आरा मिल में सुबह लगभग 5:00 सड़क पर मॉर्निंग वॉक कर रहे कुछ लोगों की नजर पड़ी देखा कि हल्का-हल्का एक कोना से धुआं निकल रहा है। तो लोगों को शक हुआ कि कहीं आग तो नहीं लग गया है। इतना सोचते ही जब कुछ लोगों ने हो हल्ला शुरू किया तब तक देखते ही देखते आग विकराल रूप लेकर पूरे मिल को अपने चपेट में ले लिया और धू धू कर जलने लगा। आनन-फानन में आसपास के लोगों के द्वारा मिल के मालिक गौतम चिरानियां, एवं दमकल कार्यालय में फोन कर इसकी सूचना दिया। सूचना मिलते ही दमकल कुछ देर में पहुंचकर आग बुझने लगे लेकिन आग की लपटे इतनी तेज थी कि दमकल का पानी भी आग कुछ नहीं बुझा पा रहा था। घटना की सूचना मिलते ही विधायक प्रतिनिधि मो मारूफ उर्फ गुड्डू, प्रभारी थाना प्रभारी विक्रम कुमार आदि अन्य जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी मौके पर पहुंच कर आग को बुझाने की वैकल्पिक व्यवस्था में जुड़ गए। विधायक प्रतिनिधि ने नगर पंचायत कार्यालय को तुरंत फोन कर लगभग चार से पांच टैंकर,, साहिबगंज से दमकल कि दूसरी गाड़ी, और एन एच के कार्य में लगे टैंकर को बुलाया गया एवं आसपास के घरों से लोग कुआं, मोटर, बाल्टी , एवं अन्य साधनों से आग पर काबू पाने की कोशिश किया लेकिन आग का विकराल रूप ठंडा होने का नाम नहीं ले रहा था। लगभग 6 घंटे बीच जाने के बाद भी आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया गया था। आज की चपेट में आने से आसपास के कई घरों में भी नुकसान हुआ है पानी टंकी सहित अन्य सामान जल गया है। आज की लपटे इतनी तेज थी कि घटनास्थल से उठता धुंआ लगभग दो से ढाई किलोमीटर के दूर से दिखाई पड़ रहा था। मिल के मालिक गौतम चिरानिया ने बताया कि आगजनी से लाखों रुपए के छती हुई है और क्या-क्या खत्म हुआ है यह आज ठंडा होने के बाद ही पता चल पाएगा। उन्होंने बताया कि मिल में इलेक्ट्रिक कनेक्शन नहीं है तो फिर शॉर्ट सर्किट से आज तो नहीं लगी है अब आग लगाया गया है या अन्य कोई कारण से लगा है यह पुलिस के लिए जांच का विषय है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।