घर लौट रहे मजदूर को ट्रेन में नशाखुरानी गिरोह ने बनाया शिकार, बेहोश
साहिबगंज रेल पुलिस ने जयनगर हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन से नशाखुरानी गिरोह के शिकार युवक महमूद आलम(25) को बेहोशी की हालत में बरामद किया। युवक ने बताया कि वह दरभंगा से पाकुड़ जा रहा था, और किसी ने उसे बिस्कुट...

साहिबगंज। साहिबगंज रेल पुलिस ने बुधवार को डाउन जयनगर हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन से नशाखुरानी गिरोह के शिकार हुए एक युवक को बेहोशी की हालत में ट्रेन से बरामद किया है। एएसआई मो. मुस्ताक ने युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। अर्धबेहोशी के हालत में अपना नाम महमूद आलम(25) और पाकुड़ का रहने वाला बताया है। जानकारी के अनुसार दरभंगा से पाकुड़ जा रहा था। इसी दौरान रास्ते मे किसी ने उसे बिस्कुट खिलाया। इसके बाद वे बेहोश हो गया। साहिबगंज ट्रेन पहुंचने पर रेल पुलिस ने बेहोशी के हालत में युवक को देखा तो इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया । रेल पुलिस ने युवक के पास से एक थैला बरामद किया है। थैला में राजमिस्त्री में काम करने वाला वाला कुछ औजार(करनी) है । इधर, खबर लिखे जाने तक युवक सदर अस्पताल में बेहोशी की हालत में भर्ती था। रेल पुलिस के मुताबिक पूरी तरह होश में आने के बाद ही उसके बारे में कुछ पता चल सकेगा। आशंका जताया जा रही है कि युवक के पास कुछ नगद समेत अन्य सामान थे। नशा खिलाकर उसे गायब कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।