हाइड्रेंट पॉइंट नहीं होने के कारण पानी भरने में होती है परेशानी
गर्मी के मौसम में सिमडेगा जिले में आग लगने की घटनाएँ बढ़ जाती हैं। खलिहानों में धान के गांठों और जंगलों में महुआ चुनने के लिए आग लगाई जाती है, जिससे पर्यावरण को नुकसान होता है। अग्निशमन विभाग के पास...

सिमडेगा, प्रतिनिधि। गर्मी का मौसम आते ही जिले में आग लगी के घटना की आशंका बढ़ जाती है। गर्मी के मौसम में जिले के खलिहानो में रखे धान के गांठ में अक्सर आग लगने की घटना होते रहती है। इसके अलावे महुआ चुनने के लिए भी ग्रामीणों के द्वारा जंगलों में आग लगाया जाता है। परिणाम स्वरुप पर्यावरण और जंगल दोनों को नुकसान पहुंचता है। जिले में आग लगी की घटना से निपटने के लिए अग्निशमन विभाग मुस्तैद नजर आता है। विभाग के पास दो बड़े और एक छोटे दमकल उपलब्ध है, लेकिन कर्मियों की संख्या कम रहने से परेशानी होती है। विभाग के पास मात्र छह कर्मचारी रहने के कारण तीनों गाड़ियों का उपयोग करने के लिए कर्मचारी कम हो जाते हैं। जिले में अग्निशमन विभाग की गाड़ियों में पानी भरने को लेकर समस्या रहती है। बताया गया कि अग्निशमन विभाग के पास दमकल के वाहनों में पानी भरने के लिए हाइड्रेंट पॉइंट नहीं होने के कारण पानी भरने में काफी परेशानी होती है। जिससे काफी विलंब होता है। हाइड्रेंट पॉइंट होने से आग पर जल्दी काबू पाया जा सकता है।
-
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।