JPSC: मुख्य परीक्षा की कॉपी जांचने के लिए झारखंड नहीं आना चाह रहे वीक्षक, चार साल से चल रही है 6th JPSC
झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) को छठी जेपीएससी की मुख्य परीक्षा की कॉपी जांच के लिए शिक्षक नहीं मिल रहे हैं। आयोग ने देश के 62 विश्वविद्यालयों से प्रोफेसरों की सूची मांगी, लेकिन कोई यहां आकर कॉपियों...

झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) को छठी जेपीएससी की मुख्य परीक्षा की कॉपी जांच के लिए शिक्षक नहीं मिल रहे हैं। आयोग ने देश के 62 विश्वविद्यालयों से प्रोफेसरों की सूची मांगी, लेकिन कोई यहां आकर कॉपियों की जांच नहीं करना चाहता है।
आयोग कॉपियों की जांच के लिए झारखंड और बिहार के शिक्षकों को नहीं लगाएगा। इन 62 विश्वविद्यालय में झारखंड व बिहार के कोई विश्वविद्यालय शामिल नहीं है। आयोग की छठी परीक्षा की प्रक्रिया पहले से ही चार वर्षों से चल रही है।
आयोग के सामने परीक्षा की 30 हजार से अधिक कॉपियों का मूल्यांकन कराना बड़ी समस्या साबित हो रही है। हालांकि आयोग ने मूल्यांकन के पहले चरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। कॉपियों की कोडिंग व अपडेटिंग के कार्य शुरू कर दिया गया है। आयोग ने बताया कि जांच से पहले की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मालूम हो कि छठी जेपीएससी परीक्षा का विज्ञापन 2015 में निकला था। जिसके बाद से ही लगातार आरक्षण नीति पर अभ्यर्थियों ने सवाल उठाए और फिलहाल मामला उच्च न्यायालय में लंबित है।
आयोग के सचिव रणेंद्र कुमार ने बताया कि इस बार मुख्य परीक्षा में सबसे ज्यादा कॉपियों की जांच करनी है। इसके लिए देश भर के विश्वविद्यालय से बात की जा रही है। लेकिन 500 प्रोफेसरों में से सिर्फ पांच प्रोफेसर ही कॉपी जांचने की इच्छा जता रहे हैं। ऐसे में कॉपी जांचना फिलहाल कठिन होता जा रहा है। लेकिन आयोग पूरा प्रयास कर रहा है ताकि परीक्षकों को बुलाया जा सके। आयोग प्रोफेसरों के साथ-साथ रीडर को भी बुलाने को सोच रहा है।
सीसीटीवी कैमरे की नजर में होगी जांच
सीसीटीवी कैमरे की नजर में कॉपियों की जांच होगी। आयोग ने बताया कि कॉपी जांच में किसी तरह की कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। मूल्यांकन कार्य निष्पक्ष तरीके से किया जाएगा। बाहर से आने वाले प्रोफेसरों को हर सुविधा मुहैया करायी जाएगी।
गर्मी में झारखंड नहीं आना चाह रहे हैं शिक्षक
कॉपी जांच के लिए अधिकतर शिक्षक गर्मी में झारखंड आना नहीं चाह रहे हैं। इन लोगों का कहना है कि बढ़ती गर्मी में वे झारखंड नहीं जाना चाहते।
चार साल से हो रही है छठी परीक्षा
18 दिसंबर 2016 को पीटी
23 फरवरी 2017 को पीटी का रिजल्ट, 5138 अभ्यर्थी पास
11 अगस्त 2017 को दूसरी बार पीटी का रिजल्ट जारी, 6103 अभ्यर्थी पास
मुख्य परीक्षा के लिए 29 जनवरी 2018 की तारीख तय हुई
24 जनवरी 2018 को मुख्य परीक्षा स्थगित कर दी गई
8 फरवरी 2018 को सरकार के कैबिनेट में पास मार्क्स से रिजल्ट जारी करने का आदेश
18 मई 2018 को अभ्यर्थियों की याचिका हाईकोर्ट ने किया खारिज
06 अगस्त 2018 को तीसरी बार पीटी का रिजल्ट जारी, 34,634 पास
28 जनवरी से 2 फरवरी 2019 तक मुख्य परीक्षा
इन पदों पर होनी है नियुक्ति
झारखंड प्रशासनिक सेवा 143
झारखंड वित्त सेवा 104
झारखंड शिक्षा सेवा 36
झारखंड सहकारिता सेवा 09
झारखंड सामाजिक सुरक्षा सेवा 03
झारखंड सूचना सेवा 07
झारखंड पुलिस सेवा 06
झारखंड योजना सेवा 18
कुल पद 326