झारखंड के 11 डीएसपी का मूवमेंट ऑर्डर जारी, यहां देखें कौन कहां गया
डीएसपी स्तर के 11 अधिकारियों का मूवमेंट ऑर्डर राज्य पुलिस मुख्यालय ने बुधवार की शाम जारी कर दिया। 28 अक्टूबर के अंक में आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान में तबादले के बावजूद मूवमेंट आर्डर नहीं निकलने की...

डीएसपी स्तर के 11 अधिकारियों का मूवमेंट ऑर्डर राज्य पुलिस मुख्यालय ने बुधवार की शाम जारी कर दिया। 28 अक्टूबर के अंक में आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान में तबादले के बावजूद मूवमेंट आर्डर नहीं निकलने की खबर प्रकाशित हुई थी। खबर प्रकाशित होने के बाद बुधवार शाम आईजी मानवाधिकार ने मूवमेंट आर्डर जारी किया।
22 अक्टूबर को गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने 12 डीएसपी स्तर के अधिकारियों का तबादला किया था। बुधवार को पुलिस मुख्यालय ने 11 डीएसपी स्तर के अधिकारियों का मूवमेंट आर्डर जारी किया, लेकिन जरमुंडी डीएसपी के तौर पर उमेश कुमार सिंह का मूवमेंट आर्डर रोक लिया गया है।
चुनाव आचार संहिता बनी बाधा: दुमका उपचुनाव को लेकर जिले में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू है। लेकिन राज्य सरकार ने दुमका जिले के जरमुंडी डीएसपी के पद पर 22 अक्टूबर को उमेश कुमार सिंह की पोस्टिंग कर दी थी। तबादले के पूर्व चुनाव आयोग का परमिशन भी नहीं लिया गया था, ऐसे में राज्य पुलिस मुख्यालय ने उनका मूवमेंट आर्डर रोक दिया ।
जल्द योगदान देने का निर्देश: पुलिस मुख्यालय ने सभी अधिकारियों को जल्द अपने नए पदस्थापना स्थल पर योगदान देने का आदेश दिया है। वहीं, जिन अधिकारियों को वेटिंग फॉर पोस्टिंग रखा गया है, उन्हें पुलिस मुख्यालय में योगदान देना होगा।
पूर्व सीएम ने उठाया था मुद्दा : पूर्व मुख्यमंत्री बाबुलाल मरांडी ने भी डीएसपी तबादले के बाद अबतक मूवमेंट आर्डर जारी नहीं होने पर सवाल उठाया था। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को इस संबंध में उन्होंने ट्वीट किया था। ट्वीट में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को संबोधित करते हुए बाबुलाल मरांडी ने लिखा था कि ऐसी क्या वजह है जो घंटों में आदेश वापस लेने पर मजबूर होना पड़ता है। फिर कौन है जो आदेश की अवहेलना कर मूवमेंट आर्डर को रोके बैठा हुआ है। बाबुलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री से पूछा है कि आपने सोचा है कि बार बार आदेश को बदलने और ट्रांसफर- पोस्टिंग को लेकर जनमानस के बीच सरकार की कितनी बदनामी हो रही है, लोगों में क्या मैसेज जा रहा है।