नाक पर दिख रहे काले ब्लैकहेड्स को झट से साफ कर देगा फिटकरी का फेसपैक get soft glowing skin remove blackheads dead skin with alum rice flour face pack, ब्यूटी टिप्स - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ब्यूटीget soft glowing skin remove blackheads dead skin with alum rice flour face pack

नाक पर दिख रहे काले ब्लैकहेड्स को झट से साफ कर देगा फिटकरी का फेसपैक

Blackheads removal face pack: चेहरे पर दिख रहे ब्लैकहेड्स, काले धब्बे, डेड स्किन और हेयर सुंदरता बिगाड़ देते हैं। इन्हें रिमूव करने के लिए बनाएं फिटकरी वाला फेस पैक। जान लें बनाने का सही तरीका।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 March 2025 08:00 AM
share Share
Follow Us on
नाक पर दिख रहे काले ब्लैकहेड्स को झट से साफ कर देगा फिटकरी का फेसपैक

सॉफ्ट स्किन, ग्लोइंग फेस हर किसी की चाहत होती है। लेकिन नाक के ऊपर दिख रहे काले रंग के ब्लैकहेड्स कई बार सारी सुंदरता पर ग्रहण की तरह दिखते हैं। अगर आप भी नाक और चिन के पास दिख रहे ब्लैक हेड्स से परेशान रहती हैं तो फिटकरी से बने इस फेस पैक को जरूर अप्लाई करके देखें। ये स्किन पर जमा हो रही सारी गंदगी को साफ करने के साथ ही छोटे-छोटे बालों को भी हटा देगी। चलिए जानें कैसे बनाएं फिटकरी वाला फेस पैक।

फिटकरी वाला फेस पैक बनाने का तरीका

सॉफ्ट स्किन और नाक पर जमा ब्लैकहेड्स को हटाने के लिए ऐसा फेस पैक बनाएं जो नेचुरल स्क्रब का काम करे और स्किन पर ग्लो भी लाए। तो एक चम्मच गेंहू का आटा, एक चम्मच चावल का आटा, चुटकी भर हल्दी, जरूरत के अनुसार मलाई और दो चुटकी फिटकरी का पाउडर। इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिला लें।

फैस पैक लगाने का तरीका

स्किन पर फेस पैक लगाने के पहले चेहरे को अच्छी तरह से साफ कर लें। जिससे कि किसी भी तरह की डर्ट ना रह जाए। अब फेस पैक लगाकर दस मिनट तक सूखने दें। जब ये फेस पैक हल्का सा टाइट होकर चेहरे पर सूखने लगे तो हल्के हाथों से मसाज करते हुए इसे निकालें। पहली बार लगाने के बाद ही ब्लैकहेड्स रिमूव होते नजर आने लगेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।