डेली वियर में पैडेड ब्रा पहन सकते हैं? जानें महिलाओं के लिए क्यों है जरूरी
Is padded bra good for daily use: पैडेड ब्रा पहनने को लेकर काफी सारी महिलाओं में गलतफहमी रहती है। अक्सर महिलाएं सोचती हैं कि पैडेड ब्रा ब्रेस्ट को बड़ा दिखाने के लिए होती है, जबकि ये पूरी तरह से सही नही है। जानें पैडेड ब्रा को पहनने के कई सारे फायदे।

पैडेड ब्रा के बारे में ज्यादातर महिलाओं को लेकर गलतफहमी रहती है। उन्हें लगता है कि पैडेड ब्रा केवल उनके लिए हैं जिनके ब्रेस्ट छोटे हैं। जबकि ये पूरी तरह से गलत है। डेली वियर में हर दिन पैडेड ब्रा पहनना बेस्ट ऑप्शन है। इसके कई सारे फायदे हैं। अगर आप सोचती हैं कि पैडेड ब्रा पहनना हार्मफुल हो सकता है तो जान लें इसे पहनने के फायदे।
किन महिलाओं को पहनना चाहिए पैडेड ब्रा
पैडेड ब्रा छोटे ब्रेस्ट वाली महिलाओं के अलावा बड़े ब्रेस्ट के लिए भी बेस्ट होती है। पैड वाली ब्रा ना केवल ब्रेस्ट को सपोर्ट देती है बल्कि कवरेज भी देती है। हर तरह के कपड़ों के साथ पैडेड ब्रा आपको सेफ रखती है। खासतौर पर ब्रेस्टफीड कराने वाली मांओं के लिए पैडेड ब्रा सबसे ज्यादा जरूरी है। इससे निप्पल शो होने के चांस घट जाते हैं। साथ ही कई बार पैडेड ब्रा निप्पल से हो रही लीकेज को भी आसानी से छिपा लेता है।
जानें पैडेड ब्रा पहनने के फायदे
-मार्केट में कई वैराइटी की पैडेड ब्रा आसानी से मिल जाती है। अपने ब्रेस्ट के स्किन और निप्पल स्किन को सेफ रखने के लिए लाइटवेट और गुड कॉटन क्वालिटी की पैडेड ब्रा चुनें। जिससे स्किन पर किसी भी करह के रैशेज ना हो।
-पैडेड ब्रा नॉर्मल कॉटन या लैस ब्रा की तुलना में ज्यादा अच्छे से सपोर्ट करती है। खासतौर पर हैवी ब्रेस्ट के लिए ये बेस्ट ब्रा ऑप्शन होता है। इससे ब्रा के टिश्यूज को सही जगह पर रखने में मदद मिलती है।
-सही सपोर्ट की वजह से ब्रेस्ट के टिश्यूज ढीले नहीं पड़ते हैं। इसलिए रोजाना पैडेड ब्रा को आसानी से पहना जा सकता है।
-किसी भी तरह के कपड़े पहनकर कॉन्फिडेंस चाहिए तो पैडेड ब्रा जरूर पहनें। ये ब्रा कपड्डे के भीतर से दिख रहे निप्पल को कवर करने में मदद करते हैं। जिससे किसी भी असहज स्थिति से बच सकती हैं।
-पैडेड ब्रा ब्रेस्ट के लिए पूरी तरह से हार्मफुल है ऐसी कोई साइंटिफिक रिसर्च नहीं है। ऐसे में रोजमर्रा की लाइफ में गुड ब्रेस्ट सपोर्ट के साथ गुड लुक्स और कॉन्फिडेंस के लिए लगभग हर महिला आसानी से पैडेड ब्रा को पहन सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।