अपनों को भेजें हनुमान जयंती की शुभकामनाएं, यहां देखें भक्ति में डूबे टॉप 20+ मैसेज
Hanuman Jayanti Wishes: हनुमान जयंती के पावन अवसर पर अपनों को भेजें ये चुनिंदा शुभकामना संदेश। भक्ति भाव से भरे ये मैसेज पढ़कर हर कोई बजरंगी की भक्ति में डूब जाएगा।

हिंदू पंचाग के अनुसार हर वर्ष चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जयंती का पावन पर्व मनाया जाता है। मान्यता है कि इस दिन पवनपुत्र हनुमान जी का प्राकट्य हुआ था। इस साल 12 अप्रैल को यह पावन पर्व देशभर में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इस दिन हनुमान जी के भक्त पूरे उत्साह के साथ उनका जन्मदिन मनाते हैं। पूजा-अर्चना करते हैं, व्रत-उपवास रखते हैं और हनुमान जी की मनपसंद चीजों का भोग बनाकर तैयार करते हैं। हर त्यौहार की तरह इस दिन भी एक दूसरे को बधाईयां भेजी जाती हैं। ऐसे में हम आपके लिए महावीर हनुमान की भक्ति से भरे कुछ चुनिंदा संदेश ले कर आए हैं, जिन्हें आप अपनों के साथ साझा कर सकते हैं। ये शुभकामना संदेश वाकई महाबली हनुमान के भक्तों का दिन बना देंगे।
1) जिनके मन में है श्रीराम,
जिनके तन में हैं हनुमान,
वही होते हैं सच्चे भक्त।
हनुमान जी से आशीर्वाद प्राप्त हो
आपका जीवन हमेशा सुखमय हो।
जय श्रीराम!”
2) बजरंगबली करते सबकी भली,
संकट सारे हर लेते हैं,
जो आए चरण में रहे शरण में,
उसको सुखों का वर देते हैं
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं!
3) जिनको श्रीराम का वरदान है,
गदा धारी जिनकी शान है,
बजरंगी जिनकी पहचान है,
संकट मोचन वो हनुमान हैं
आपको और आपके परिवार को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं
4) रामदूत हे केसरी नंदन, कौन तुम्हारे बिन मेरा,
जाय बचाए तुमने उनको, रोग शोक जिनको घेरा,
खाली मन तन के अंदर मे, भक्ति का रसधार भरू,
श्री राम जानकी के भक्त हनुमत मैं तुम्हें प्रणाम करूं
हैप्पी हनुमान जयंती 2025!
5)फाड़ सीना,
हृदय में राम दिखलाया,
यूं ही नहीं बजरंगी,
महाबली हनुमान कहलाया
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं!
6) आज आपको हनुमान लला के जन्म की बधाई देते हैं
अतुलित बलशाली, अंजना के लाल के जन्म की बधाई देते हैं।
हैप्पी हनुमान जयंती 2025!
7) राम को पाना है तो नाम लेते रहो हनुमान का
जीवन का अंधकार मिटेगा, पाएंगे साथ भगवान राम का
श्रीराम भक्त संकटमोचन बजरंगी के जन्मोत्सव की बधाइयां!
8) अंजनी के लाल मेरी एक अरज सुन लीजो
संकट मोचन मेरे दूखों को दूर करो
तुम हो मारुती-नन्दन, दुःख-भंजन निरंजन
हाथ जोड़कर करूं मैं आपका वन्दन
जय बजरंगबली!
9) आपको हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं, हनुमान की प्रार्थना आपके ऊपर सदा भगवान बनी रहे।
Happy Hanuman Jayanti 2025!
10) जिनके साथ हनुमान जी की शक्ति हो,
उनका जीवन कभी भी हार नहीं सकता।
हनुमान जयंती पर आपको ढेर सारी शुभकामनाएं और आशीर्वाद!
11) राम के सच्चे भक्त हनुमान जी की कृपा से आपका जीवन रोशन हो, सभी समस्याओं का हल मिले और आपके जीवन में सुख ही सुख हो। हनुमान जयंती की शुभकामनाएं!”
12) हनुमान जी के आशीर्वाद से आपका हर दिन मंगलमय हो, जीवन में सफलता की नई ऊंचाइयां छुएं। हनुमान जयंती की शुभकामनाएं!
13) पागल सा बच्चा हूं,
पर दिल से सच्चा हूं,
थोड़ा सा आवारा हूं,
पर बजरंग बली तेरा ही दीवाना हूं।
हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं!
14) भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी
सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो
पूरी कर दो तुम कामना मेरी।
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं!
15) हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे,
करते तुम भक्तों के सपने पूरे
मां अंजनी के तुम हो राजदुलारे
राम-सीता को लगते सबसे प्यारे।
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं !
16) भूत पिशाच निकट नहीं आवे
महावीर जब नाम सुनावे
नासे रोग हरे सब पीरा
जपत निरंतर हनुमत वीरा
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं!
17) मंगल कर्ता संकट मोचन तुम हो महाबलशाली,
दीन-हीन की तुम हो करते आठो पहर रखवाली,
शुद्ध मन की लगन करे तेरा मनन,
हरो चिंता हमारी हे चिंता हरण.
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं !
18) जला दी लंका रावण की मैया सीता को लाये तुम,
पड़ी जब मुश्किल राम में लक्ष्मण को बचाए तुम,
आओ अब आ भी जाओ पवन पुत्र हम तुम्हे बुलाते हैं,
अब तो दे दो दर्शन भगवन ज्योत हम जलाते हैं
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं !
19)हाथ जोड़कर करू विनती प्रभु राखियो मेरी लाज,
इस डोर को यूं ही बांधे रखना मेरे वीर बजरंगी महावीर
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं !
20) कण-कण में विष्णु बसें जन जन में श्रीराम,
प्राणों में माँ जानकी मन में बसे हनुमान
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं!
21)संकट मौचन नाम तुम्हारा
चारों लोक प्रताप तुम्हारा
शरण तुम्हारी जो कोई आए
मनचाहा फल तुमसे पाए.
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं !
22) अंजनी के लाल मैं पानी, तुम हो चन्दन,
हे महाबीर तुमको कहते दुःख-भंजन,
इस जग के नर-नारी सब शीश झुकाते हैं,
नाम बड़ा है तेरा सब गुण तेरे गाते हैं.
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं !
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।