mp crime 19 yr old newlyweds woman killed by brother in law after failed rape MP: कमरे में नवविवाहिता की लाश, उसी में छिपा था जेठ; रेप में नाकाम रहने पर वारदात, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़mp crime 19 yr old newlyweds woman killed by brother in law after failed rape

MP: कमरे में नवविवाहिता की लाश, उसी में छिपा था जेठ; रेप में नाकाम रहने पर वारदात

मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में रेप में नाकाम रहने पर एक महिला की हत्या किए जाने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। नवविवाहिता की नग्न आवस्था में लाश उसके घर में बरामद हुई है।

Krishna Bihari Singh पीटीआई, रायसेनWed, 23 April 2025 08:13 PM
share Share
Follow Us on
MP: कमरे में नवविवाहिता की लाश, उसी में छिपा था जेठ; रेप में नाकाम रहने पर वारदात

मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में रेप की कोशिश में नाकाम रहने पर एक शख्स ने 19 साल की नवविवाहिता की हत्या कर दी। नवविवाहिता की लाश उसके घर में बरामद हुई है। नवविवाहिता के गले पर रस्सी के निशान थे। शरीर पर कपड़े भी नहीं थे। नवविवाहिता के पति ने बताया कि कमरे में उसका बड़ा भाई यानी महिला का जेठ भी मौजूद पाया गया। जेठ पर दुष्कर्म के बाद हत्या के आरोप लग रहे हैं।

मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में रेप की कोशिश में नाकाम रहने पर एक शख्स ने 19 साल की नवविवाहिता की हत्या कर दी। नवविवाहिता की लाश उसके घर में बरामद हुई है। नवविवाहिता के गले पर रस्सी के निशान थे। शरीर पर कपड़े भी नहीं थे। नवविवाहिता के पति ने बताया कि पुलिस जब मौके पर पहुंची तब कमरा भीतर से बंद था। कमरे में उसका बड़ा भाई यानी महिला का जेठ भी नग्न आवस्था में मौजूद था। जेठ पर दुष्कर्म के बाद हत्या के आरोप लग रहे हैं।

पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। महिला की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच जारी है। पुलिस ने बताया कि रायसेन जिले में बुधवार को 19 वर्षीय एक नवविवाहित महिला की उसके जेठ ने कथित तौर पर हत्या कर दी। महिला ने आरोपी के दुष्कर्म करने के प्रयास का विरोध किया था। एक अधिकारी ने बताया कि घटना जिला मुख्यालय से 14 किलोमीटर दूर वनगावा टोला में हुई।

रायसेन कोतवाली पुलिस स्टेशन के प्रभारी संदीप चौरसिया ने बताया कि महिला की हाल ही में आरोपी के भाई से शादी हुई थी। उन्होंने बताया कि जब वह दोपहर में घर पर अकेली थी तो 30 साल के आरोपी ने कथित तौर पर उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की। महिला के पति ने ऐसा करने में विफल रहने पर उसका गला घोंट दिया। महिला की चीख सुनकर पड़ोसी घर की ओर दौड़े और आरोपी को पकड़ लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।