time has come to take back gifts given, why did Nitin Gadkari give loving threat to the Ujjain MP अब दी हुई सौगातें वापस लेने का समय आया; उज्जैन पहुंचे गडकरी ने सांसद को क्यों दी प्यार भरी धमकी, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़time has come to take back gifts given, why did Nitin Gadkari give loving threat to the Ujjain MP

अब दी हुई सौगातें वापस लेने का समय आया; उज्जैन पहुंचे गडकरी ने सांसद को क्यों दी प्यार भरी धमकी

  • नितिन गडकरी ने कहा, 'मेरा वजन 135 किलो था, अभी मैं 89 किलोग्राम का हूं। तबीयत अच्छी होनी चाहिए। हेल्थ इज वेल्थ। अगर हेल्थ अच्छी होगी तो हम दुनिया में किसी भी ताकत का मुकाबला कर सकते हैं।'

Sourabh Jain लाइव हिन्दुस्तान, उज्जैन, मध्य प्रदेशThu, 10 April 2025 08:17 PM
share Share
Follow Us on
अब दी हुई सौगातें वापस लेने का समय आया; उज्जैन पहुंचे गडकरी ने सांसद को क्यों दी प्यार भरी धमकी

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी गुरुवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में थे, जहां उन्होंने स्थानीय सांसद अनिल फिरोजिया को उनके बढ़ते वजन को लेकर टोका और वजन कम करने पर उन्हें दी गई सौगातें वापस लेने की बात कही। हालांकि उसी वक्त उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि यह बात उन्होंने मजाक में कही थी। दरअसल केंद्रीय मंत्री यहां पर प्रदेश को हजारों करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात देने आए थे। इसी दौरान उन्होंने देखा कि स्थानीय सांसद का वजन एकबार फिर बढ़ रहा है, इसी बात को लेकर उन्होंने उनके साथ मजाक करते हुए यह बात कही।

इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा, 'मैं जो घोषणा करता हूं कोई हवा में नहीं जाती। मैं फेंकने वाला नेता नहीं हूं। जो बात करूंगा वो डंके की चोट पर पूरी करके दूंगा। पिछली बार जब मैं उज्जैन में आया था तब वहां मैंने स्थानीय सांसद अनिल फिरोदिया जी को कहा था कि वजन कम करो, जितना कम करोगे उतना पैसा दूंगा। पर अब वजन बढ़ रहा है, तो दिए हुए रोड अब वापस ले जाने का काम करना पड़ेगा। मैं मजाक कर रहा हूं।'

आगे उन्होंने कहा, 'मेरा भी वजन ऐसा ही था। मेरा वजन 135 किलो था, अभी मैं 89 किलोग्राम का हूं। 46 किलो वजन मैंने कम किया है। तबीयत अच्छी होनी चाहिए। हेल्थ इज वेल्थ। अगर हेल्थ अच्छी होगी तो हम दुनिया में किसी भी ताकत का मुकाबला कर सकते हैं।'

उज्जैन-आलोट संसदीय सीट से सांसद अनिल फिरोजिया के साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी।

इसके बाद उन्होंने अपने विभाग की तरफ से मध्य प्रदेश को दी जाने वाली सौगातों की जानकारी देते हुए कहा, 'भाइयों और बहनों यह साल जब खत्म होगा, तो हम मध्य प्रदेश में 3 लाख करोड़ रुपए का इंफ्रास्ट्रक्चर का काम पूरा करके देंगे। यह मैं वचन देता हूं। उज्जैन से गरोठ फोर लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस हाइवे 27 करोड़ का 138 किलोमीटर का ये दो पैकेज का उद्गाटन आज हमने किया है। तीसरे पैकेज का काम जुलाई तक पूर्ण हो जाएगा। एक्सप्रेस वे में दो पैकेज का काम पूरा है और एक पैकेज का काम 2025 तक पूरा होगा। उज्जैन से कोटा पहले छह घंटे लगते थे, अब सिर्फ ढाई घंटे लगेंगे।

साथ ही गडकरी ने बताया, 'मध्य प्रदेश में हम 1200 करोड़ की लागत से छह रोपवे बना रहे हैं। उज्जैन रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक ये रोपवे अवॉर्ड हो गया है। आदरणीय प्रधानमंत्री इसका भूमिपूजन करने आएंगे। यह रोपवे उज्जैन में महाकाल मंदिर के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष रूप से बहुत लाभदायक साबित होगा। इसके जरिए रेलवे स्टेशन से मंदिर तक पांच से सात मिनट में पहुंचा जा सकेगा। रेलवे स्टेशन से इस रोपवे की शुरुआत होगी। महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन के लिए हर साल करीब एक करोड़ श्रद्धालु उज्जैन आते हैं और इसके शुरू होने से सड़क पर यातायात का दबाव कम होगा। यह रोपवे मोनो केबल डिटेचेबल हिंडोला तकनीक से बनाया जाएगा। इसकी क्षमता हर घंटे दो हजार यात्रियों को ले जाने की होगी और यह प्रतिदिन 16 घंटे काम करेगा।'

मध्य प्रदेश प्रवास के दौरान केंद्रीय मंत्री ने धार जिले की प्रगति को नई गति देते हुए आज मध्य प्रदेश के खेड़ा, बदनावर, धार में 5,800 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश वाली और 328 किमी कुल लंबाई की 10 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इन सड़क परियोजनाओं का उज्जैन, देवास, शाजापुर, इंदौर, धार, राजगढ़, अशोकनगर जैसे जिलों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। इन परियोजनाओं के विकास से दिल्ली, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र की उज्जैन से हाई स्पीड कनेक्टिविटी होगी। श्रद्धालुओं के लिए श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग की यात्रा सुगम और सुविधाजनक होगी। दिल्ली एवं मुंबई का मालवा क्षेत्र से सुगम संपर्क होगा। साथ ही लॉजिस्टिक की लागत में कमी आएगी।

उज्जैन प्रवास के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और राकेश सिंह के साथ श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। यहां इन तीनों नेताओं ने महाकाल के दर्शन कर पूजा-अर्चना की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।